साउथ के हिट विलेन किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) और बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgan) के बीच बीते दिन से ट्विटर पर एक जोरदार बहस देखने को मिल रही है। जिसकी चर्चा बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काफी तेजी से हो रही हैं। कई लोग अजय देवगन के फेवर में बोल रहे हैं, तो कुछ लोग Kiccha Sudeep को सपोर्ट कर रहे हैं। ये पूरा विवाद हिंदी भाषा को लेकर।
दरअसल साउथ इंडस्ट्री के हिट विलेन किच्चा सुदीप का एक डिजिटल चैनल का इंटरव्यू का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो कहते दिख रहे है कि ‘हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं रह गई।’ जिसके बाद से उनके इस बयान ने काफी तूल पकड़ लिया है।
हिंदी भाषा को लेकर अजय-किच्चा में ट्विटर वॉर
किच्चा का यही बयान को अजय देवगन को बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। अजय ने कहा- ‘किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’ अजय का ये ट्वीट आते ही ही सुर्खियों में छा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अजय के समर्थन में उतर आए।
फिर जब किच्चा ने देखा कि ये मामला काफी तूल पकड़ रहा है, तो उनकी तरफ से इस पर अजय को जवाब दिया गया। किच्चा ने कहा- ‘हेलो अजय देवगन सर। मैंने जिस मामले को लेकर वो बात बोलीं, शायद वो आप तक अलग तरीके से पहुंची। आपसे मैं जब पर्सनली मिलूंगा तो बताऊंगा कि वो स्टेटमेंट क्यों दिया गया। ये हर्ट करने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था। ऐसा मैं क्यों करूंगा सर?।’
किच्चा ने आगे एक और ट्वीट करके ये बताया कि वो देश की हर भाषा से कितना प्यार और उसका सम्मान करते हैं। साथ ही साथ उन्होंने फिर से साफ किया गया कि जो कुछ लाइन उन्होंने कही थीं, वो अलग प्रसंग में बोली गई, इसलिए वो मामले को तूल नहीं देना चाहते।
इसके अलावा किच्चा सुदीप ने अजय को टैग करते हुए एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा- ‘अजय सर, आपने ये जो टेक्स्ट हिंदी में भेजा, वो मुझे समझ आ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि हम सबने हिंदी का सम्मान किया, प्यार दिखा और इसको सीखा। बुरा मत मानना सर, लेकिन मैं सोच रहा हूं कि अगर मैंने आपको कन्नड़ भाषा में जवाब दिया होता, तो क्या होता। क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर?’
किच्चा के दिए गए इन जवाबों के बाद अजय देवगन ने भी रिएक्शन किया। उन्होंने कहा- ‘आप दोस्त हैं। गलतफहमी दूर करने के लिए शुक्रिया। मैंने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को एक ही माना है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा।’
इसके बाद किच्चा की तरफ से दोबारा एक ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने कहा- ‘सर, अनुवावद और व्याख्याएं दृष्टिकोण होती हैं। इसलिए पूरे मामले को जाने बिना रिएक्ट करना, ये मायने रखता है। मैं आपको दोष नहीं दूंगा। हालांकि अगर आपने किसी क्रिएटिव कारण से आपने मुझे ट्वीट किया होता, तो मुझे ज्यादा खुशी होती।’
…जब जॉन ने कहा- मैं हिंदी फिल्मों का हीरो हूं
आपको बता दें अजय-सुदीप विवाद से पहले बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने साउथ की फिल्मों को काम करने को लेकर कहा था कि साउथ इंडस्ट्री में रिजलन भाषा की फिल्में बनती हैं और मैं कभी भी रिजलन भाषा की फिल्में नहीं करूंगा क्यूंकि मैं एक हिंदी हीरो हूं। जिसको लेकर जॉन अब्राहम का लोगों ने सोशल मीडिया पर बहुत मजाक उड़ाते हुए कहा था – इनकी बॉलीवुड की लास्ट हिट फिल्म किसी को याद नहीं होगी, शायद खुद इन्हें भी नहीं। वो अलग बात है कि ये एक साल में 3-4 फिल्में करते हैं। जो ज्यादातर फ्लॉप हो जाती हैं।
बॉलीवुड पर भारी पड़ रहा साउथ सिनेमा
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा (Pushpa), राजामौली द्वारा निर्देशित रामचरण और जूनियर NTR की RRR और सुपरस्टार यश की केजीएफ-2 (KGF-2) ने भारत समेट पूरी दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई के बाद से दर्शकों से बॉलीवुड से पूरी तरीके से किनारा करते हुए साउथ की मूवी पर अपना भरोसा जताया है। आपको बता दें पुष्पा ने 320 करोड़ और RRR ने 920 करोड़ की लगभग दुनिया भर में कमाई कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वहीं हाल में ही रिलीज हुई KGF-2 ने अभी तक पूरी दुनिया में 926 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो अभी KGF-2 आगे भी ताबड़तोड़ कमाई कर पिछली साउथ रिलीज RRR का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
साउथ इंडस्ट्री का इन दिनों बढ़ता कद बॉलीवुड के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि बॉलीवुड की हालियां बड़ी-बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं। जिसका एक सबसे बड़ा कारण है – कंटेंट। साउथ की फिल्में कंटेंट के मामले में बॉलीवुड को काफी पीछे छोड़ चुकी है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अपना घिसा-पीटा कंटेंट और हिट फिल्मों के रीमेक पर काम कर रहा हैं। बॉलीवुड की हालिया रिलीज की बात करें तो अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय (Bacchan Pandey) हो, सलमान की अंतिम (Antim) या जॉन अब्राहम की अटैक (Attack) सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से औंधे मुँह गिरी हैं। यहां तक कि शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म जर्सी {Jersey} का भी यहीं हश्र होता हुआ दिख रहा है। 2020 के कोरोना काल के बाद से बॉलीवुड की एक-दो फिल्में जैसे अक्षय की सूर्यवंशी (Sooryavanshi), रणवीर की 83 और आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई।
ये भी स्पष्ट हुई है कि दर्शक साउथ की फिल्मों के लिए सिनेमाघरों में पैसा खर्च करना चाहते हैं। भले चाहे टिकट कितना भी महंगा क्यों ना हो लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों के लिए दर्शक ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स को तव्वजों दे रहे हैं। जिससे साफ़ पता चलता है कि दर्शकों का 2020 के कोरोना काल और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड की फिल्मों से मन पूरी तरह से उतर गया हैं।