सनी लियोनी का गाना ‘मधुबन’ हाल ही में रिलीज हुआ है और आते ही सॉन्ग विवादों में घिर गया। दरअसल, गानों को लेकर कई लोग आपत्ति जता रहे है। गाने के बोल और डांस लोगों की भावनाओं को ठेंस पहुंचा रहे है। सॉन्ग 22 दिसंबर को रिलीज किया गया। सनी लियोनी को इस गाने को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही साथ सोशल मीडिया यूजर्स इसको लेकर बेहद नाराज है। उनका आरोप है कि इस गाने के जरिए सनी लियोनी ने हिंदुओं की भावनाओं का आहत किया है। ट्विटर पर सनी लियोनी के इस गाने को बैन करने की मांग उठी है।
सनी लियोनी ने अपना सॉन्ग हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस दौरान उन्होंने लिखा, ‘क्या आपने मधुबन गाना देखा?’ इसपर सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ सी ही आ गई हैl लोग उन्हें गाने को लेकर खूब ट्रोल करने लगेl एक फैन ने लिखा है- ‘एक बार फिर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची हैl ऐसा बेहूदा डांस किया गया हैl सनी लियोनी आपको शर्म आनी चाहिएl’
Have you watched it yet? #MadhubanSunnyLeonehttps://t.co/bcowk6XJTN
— sunnyleone (@SunnyLeone) December 22, 2021
वहीं दूसरे ने इस पर कहा- ‘मधुबन में राधा ऐसे डांस नहीं करतीl ये बहुत ही शर्मनाक लिरिक्स हैl’ वहीं एक ने लिखा की ‘एक नंबर का वाहियात परफॉर्मेंस हैl ये सब बेचने से अच्छा है भगवान कृष्ण और राधा की पूजा करेंl’ एक और यूजर ने सनी के सॉन्ग पर कमेंट करते हुए कहा- ‘राधा भक्त है डांसर नहीं, मधुबन बहुत ही अच्छी जगह हैl राधा ऐसे डांस नहीं करतीl बहुत ही शर्मनाक लिरिक्स हैl’
सनी लियोनी के इस गाने को कनिका कपूर ने गाया है। इससे पहले सनी और कनिका की जोड़ी एक साथ बेबी डॉल गाने में भी काम कर चुकी है, जो काफी बड़ा हिट साबित हुआ था। बता दें कि सनी का जो मधुबनी सॉन्ग को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है और इसमें लिरिक्स मनोज यादव के हैं। इस सॉन्ग को सनी हाल ही में प्रमोट करने के लिए बिग बॉस में भी पहुंची थीं