कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से थिएटर्स बंद होने के चलते OTT प्लेटफॉर्म ने अपना दबदबा बना लिया है। लोगों के एंटरटेनमेंट का इस वक्त ये सबसे बड़ा जरिया बना हुआ है। इन दिनों OTT पर आने वाली फिल्में और वेब सीरीज अक्सर ही चर्चाओं का हिस्सा बनी रहती हैं। जिसमें से कई तारीफें बटोरती हैं, तो कई विवादों में भी घिर जाती है। तांडव से लेकर द फैमिली मैन 2 तक कई वेब सीरीज को लेकर आए दिन विवाद होते ही रहते हैं। अब ताजा विवाद हॉटस्टार पर आने वाली वेब सीरीज ‘ग्रहण’ को लेकर हो रहा है।
सिखों को बदनाम करने के लग रहे आरोप
24 जून को वेब सीरीज रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले ग्रहण को बैन करने की मांग की जा रही है। ये सीरीज बनी है 1984 सिख दंगों पर। दरअसल, आरोप ये लग रहे हैं कि इस सीरीज के जरिए सिखों की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। साथ में ये भी कहा जा रहा है कि वेब सीरीज में सिखों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
सिरसा ने मांगी मेकर्स से सफाई
इस मामले में पॉलिटिक्स की भी एंट्री हो चुकी है। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीरीज पर आपत्ति जताते हुए मेकर्स से इस पर सफाई मांगी है। उन्होंने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- “वेब सीरीज ग्रहण में एक सिख पर 1984 के जनसंहार का आरोप लगाया जा रहा है। इस तरह का चित्रण अनैतिक है और हमारे घावों पर नमक छिड़कता है। हम मांग करते हैं कि ‘ग्रहण’ के निर्माता अजय जी राय और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्रमुख सुनील रयान गलत जानकारी दिखाने के अपने एजेंडे के साथ सफाई दें।”
यही नहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय से ‘ग्रहण’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज में एक सिख चरित्र के खिलाफ सिख नरसंहार का आरोप लगाया जा रहा है। ये बेहद ही निदंनीय और मनगढ़त है।
क्या दिखाया गया ‘ग्रहण’ के ट्रेलर में?
बात करें सीरीज के ट्रेलर की तो इंदिरा गांधी की मौत के बाद साल 1984 में हुए सिख दंगें दिखाए गए। ट्रेलर से पता चला है कि सीरीज सिर्फ दंगों तक ही नहीं बल्कि इसकी जांच पर बनी है। सालों तक इसकी जांच चली, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। फिर साल 2016 में रांची पुलिस आयुक्त आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभा रही एक्ट्रेस जोया हुसैन को इसकी जांच सौंपी जाती हैं। जांच में ये बात सामने निकलकर आती है कि जिस दोषी की वो तलाश में है, वो कोई और नहीं बल्कि उनके खुद के पिता ही है। ग्रहण में उनके पिता का किरदार एक्टर पवन मल्होत्रा निभा रहे हैं। 24 जून को ये सीरीज हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।