साल 2020 हर किसी के लिए काफी उतार चढ़ाव से भरा है। इस साल जो हुआ, उसकी किसी ने कभी भी कल्पना तक नहीं की थीं। पूरी दुनिया ने कोरोना जैसी भयंकर महामारी का सामना किया। वहीं बॉलीवुड के लिए भी ये कभी नहीं भुला पाने वाला साल बन गया। एक तरफ इंडस्ट्री का काम महीनों तक चौपट पड़ा रहा। वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा। किसी की बीमारी की वजह से मौत हो गई, तो किसी ने खुद ही मौत को गले लगा लिया। इसके अलावा कोरोना वायरस ने भी कई सितारों को हमेशा के लिए हमसे छीन लिया। आज उन्हीं सितारों पर एक बार नजर डालते हैं, जो 2020 में हमें छोड़कर चले गए…
निम्मी- मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्मी का लंबी बीमारी के चलते 26 मार्च को निधन हो गया। 88 साल की उम्र में वो दुनिया छोड़ गई। उसका वास्तविक नाम नवाब बानो था। निम्मी ने ‘आन’, ‘बरसात’ और ‘दीदार’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
इरफान खान- बॉलीवुड को तगड़ा झटका तब लगा, जब अचानक ही दिग्गज कलाकार इरफान खान के निधन की खबर आई। 29 अप्रैल को 54 साल की उम्र में इरफान खान का निधन हो गया।न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से इरफान जूझ रहे थे। अपने एक्टिंग के जरिए वो लोगों के दिल जीत चुके थे।
ऋषि कपूर- इरफान खान की मौत के सदमे से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि अगले ही दिन दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हुआ था। ऋषि कपूर भी कैंसर से जंग रहे थे। वो इलाज के लिए देश से बाहर भी गए थे और सितंबर 2019 में देश लौटकर आए थे। इसके बाद 30 अप्रैल को उनके निधन की खबर आ गई। 67 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हुई। ऋषि ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो योगदान दिया है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
बासु चटर्जी- दिग्गज फिल्ममेकर बासु चटर्जी ने 4 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 93 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। वो अपनी फिल्मों के जरिए आम आदमी की रोजमर्रा की कहानी को पर्दे पर लाते थे। छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों बातों में, एक रुका हुआ फैसला समेत कई फिल्मों का निर्देशन बासु चटर्जी ने किया।
वाजिद खान- बॉलीवुड की फेमस संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी उस वक्त टूट गई, जब वाजिद खान का इंतकाल हो गया। 5 जून को उनके परिवार ने इसकी जानकारी साझा की। उन्होनें बताया कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से वाजिद खान की मृत्यु हुई। साजिद वाजिद की जोड़ी काफी मशूहर थी। लेकिन अब ये जोड़ी हमें कभी साथ नजर नहीं आ पाएगी।
सुशांत सिंह राजपूत- बॉलीवुड को इस साल सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब 14 जून की दोपहर को ये खबर आई कि सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया ने नहीं रहे। सुशांत का शव उनके मुंबई वाले घर में पंखे से लटका हुआ मिला। मुंबई पुलिस ने कहा कि डिप्रेशन की वजह से सुशांत की मौत हुई। लेकिन इस केस में एक के बाद एक ऐसे चौंकाने वाले दावे किए गए जिसने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। सुशांत मामले में बॉलीवुड की काफी मबदनामी हुई। सुशांत की मौत को 6 महीनों से ज्यादा का वक्त गुजर गया, लेकिन उनके केस की जांच अब तक जारी है।
सरोज खान- मशहूर कोरियोग्रॉफर सरोज खान का भी इस साल निधन हुआ। 3 जुलाई को सरोज खान ने कार्डियक अरेस्ट की वजह से दम तोड़ दिया। सरोज खान को ‘मास्टर जी’ के नाम से जाना जाता था। उन्होनें 2000 से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है। माधुरी दीक्षित के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थीं। माधुरी को बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ के नाम से जाना जाता है। उन्हें इस गाने पर डांस सरोज खान ने ही कराया था। इसके साथ ही माधुरी के कई सुपरहिट सॉन्ग जैसे डोला रे डोला, एक दो तीन, चने के खेत में को उन्होनें ही कोरियग्राफ किया।
जगदीप- 8 मई को एक और लीजेंडरी एक्टर जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हुआ था। वो लंबे वक्त से बीमार थे। जगदीप ने वैसे तो कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, लेकिन ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार सबसे खास रहा। उन्होनें 400 के करीब फिल्मों में काम किया।
निशिकांत कामत- फिल्ममेकर निशिकांत कामत ने 17 अगस्त को अस्पताल में अंतिम सांस ली। 50 वर्ष की उम्र में उनका निधिन हुआ। वो पिछले दो सालों से लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे। अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम’, इरफान खान की फिल्म ‘मदारी’ और जॉन अब्राहम के साथ ‘फोर्स’ और ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों का उन्होनें डायरेक्शन किया था।
समीर शर्मा- अगस्त में टीवी एक्टर समीर शर्मा ने सुसाइड कर ली थी। वो ‘कहानी घर घर की’ समेत कई सीरियलों में काम कर चुके थे। 44 साल की उम्र में उन्होंने अपने मलाड पश्चिम स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी।
एसपी बालासुब्रमण्यम- दिग्गज सिंगर का एसपी बालासुब्रमण्यम 74 साल की उम्र में निधन हो गया था। 5 अगस्त को वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनको सलमान खान की आवाज के तौर पर जाना जाता था। 50 साल के सिंगिंग करियर में एसपी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी समेत तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम में करीब 40 हजार गाने गए। कन्नड़ कंपोजर उपेंद्र कुमार के लिए उन्होनें 12 घंटों में 21 गाने गाए थे, जिसकी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज हो चुका है।
आसिफ बसरा- एक्टर आसिफ बसरा ने हिमाचल के धर्मशाला में सुसाइड कर अपनी जान दे दी। वो 12 नवंबर को अपने घर पर मृत पाए गए थे। पालतू कुत्ते के पट्टे से फंदा लगाकर उन्होनें सुसाइड कर ली थी। आसिफ बॉलीवुड के एक जाने माने चेहरे थे। उन्होनें ‘परजानियां’, ‘ब्लैक फ्राईडे’ ‘काई पो छे’ जैसे कई फिल्मों में काम किया।
सौमित्र चटर्जी- 15 नवंबर को बंगाल के लेजेंडरी एक्टर सौमित्र चटर्जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वो लंबे समय से बीमार थे। वो कोरोना का शिकार भी हुए थे, लेकिन वायरस को उन्होनें मात दे दी थी। वो कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। चटर्जी को 2004 में पद्म भूषण दिया गया, 2012 में सौमित्र चटर्जी को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही 2018 में उनको फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘लीजन डी ऑनर’ से भी सम्मानित किया गया था।
इन कलाकारों की भी हुई मौत- इसके अलावा भी कई और दिग्गज कलाकारों का 2020 में निधन हुआ। 28 जुलाई को मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम की मृत्यु हुईं। 22 सितंबर को फेमस एक्टर्स आशालता वबगांवकर का निधन हुआ। वो कोरोना से पीड़ित थीं। इसके अलावा 83 साल की उम्र में मशहूर अभिनेता रवि पटवर्धन का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। 9 दिसंबर को साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा अपने होटल रूम में मृत पाई गई। 7 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की कोरोना की वजह से मौत हो गई। वो 34 साल की थीं।