वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर पिछले साल
बॉलीवुड पर काफी बुरा पड़ा। जहां एक तरफ कई सितारे इस महामारी की चपेट में आए, तो दूसरी ओर सभी फिल्में कोरोना
की वजह से टलती रहीं। अब धीरे धीरे हालात सामान्य होते ही दिख रहे थे। थिएटर्स को
खोला गया था। लेकिन इसी बीच कोरोना ने एक बार फिर अपना प्रकोप ढहाना शुरू कर दिया।
इसके चलते अपकमिंग फिल्मों पर एक बार फिर से कोरोना वायरस का असर पड़ता हुआ दिखने
लगा है।
23 अप्रैल को नहीं आएगी मूवी
एक बार फिर से फिल्मों के पोस्टपोन होने का
सिलसिला शुरू हो गया। रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की अपकमिंग मूवी ‘बंटी और बबली 2’ भी इसका शिकार हुईं। ये मूवी 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थीं,
जिसको लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट भी थीं। लेकिन अब जो खबर
सामने आई है, वो फैंस को मायूस कर देगी।
दरअसल, बंटी और बबली 2 की रिलीज डेट एक बार फिर से आगे बढ़
गई। 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया। साथ में नई
डेट को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया।
मूवी क्रिटिक तरण आदर्श के बताया कि कोरोना के
बढ़ते मामलों की वजह से यशराज फिल्म्स ने मूवी को रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया। YRF मूवी की नई रिलीज
डेट जल्द ही अनाउंस करेगा।
फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी के साथ
सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी जैसे स्टार्स भी लीड रोल में नजर आएंगे। साल 2005 में बंटी और बबली फिल्म आई थी, जिसमें रानी
मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। ये मूवी उसी का सीक्वल है। वहीं इससे
पहले बाहुबली राणा दग्गुबाती स्टारर ‘हाथी मेरी साथी’ की भी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया।
कोरोना बढ़ते ही फिर टल रही फिल्म्स
जिस तरह से एक बार फिर से फिल्मों की रिलीज डेट
आगे बढ़ने का सिलसिला चालू हुआ, उसको देखते हुए कई बड़ी फिल्मों पर दोबारा से संकट आने वाला है। आने वाली
फिल्मों में सलमान खान की राधे और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते समेत कई मूवीज
शामिल है। ये दोनों ही मूवीज ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं। लेकिन जिस तरह
से कोरोना का खतरा बढ़ते ही कुछ मेकर्स अपनी फिल्मों को पोस्टपोन करने लगे है,
तो ऐसे में क्या इन फिल्मों की भी रिलीज डेट एक बार फिर से आगे
बढ़ेगी, ये देखने वाली बात होगीं।
कोई बड़ी फिल्म अब तक नहीं हुई रिलीज
वैसे बता दें कि कोरोना काल के बीच थिएटर्स खुलने
के बाद कुछ ही फिल्में अब तक रिलीज हो पाई है, जिसमें ‘संदीप और पिंकी
फरार’, ‘रूही’ और ‘मुंबई सागा’ जैसे मूवीज शामिल है। लेकिन अभी तक
बॉक्स ऑफिस पर वो पुरानी वाली रौनक लौटकर नहीं आई, जिसके
चलते शायद मेकर्स अभी अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने से कतरा रहे हैं।