बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बॉलीवुड की फिल्में लगातार पिछड़ रही है। कई फिल्में जो कि चलने की उम्मीद होती थी, चली ही नहीं। ऐसे में बॉलीवुड की बड़ी फिल्में कामयाबी हासिल करने में नाकाम दिख रहीं है। इसी बीच रक्षाबंधन के मौके पर दो फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इनमें एक आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और दूसरी अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन है।
रक्षाबंधन के मौके पर दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एक तरफ जहां आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की, तो वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार भाई-बहन के प्यार को दर्शाती फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर आए हैं। इन दोनों फिल्मों के बीच एडवांस बुकिंग के दौरान से ही भिडंत देखने को मिली। जिसके बाद आइए बताते है कि किस फिल्म ने कितना बिजनेस किया।
‘लाल सिंह चड्ढा’ ने ओपनिंग डे पर किया इतने करोड़ का कलेक्शन
बॉलीवुड के मिस्टर परफेकशनिस्ट आमिर खान ने चार साल बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सिल्वर पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की। ये फिल्म हॉलीवुड के टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप की रीमेक है। जो कि 1994 में आई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया था। ऐसे में इसकी रीमेक लाने पर आमिर को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस बीच फिल्म को जोरो-शोरो से बायकॉट करने की मांग भी उठने लगी। फिल्म बायकॉट के बीच लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई। इसी के साथ आमिर की फिल्म ने अक्षय की फिल्म को पछाड़ते हुए बढ़िया ओपनिंग की। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही 12 करोड़ रूपये का जबरदस्त कारोबार किया।
‘रक्षाबंधन’ ने किया इतने करोड़ का बिजनेस
वहीं अक्षय कुमार की जहां दो बड़ी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप होती नजर आई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा, लेकिन इस फिल्म से भी उनकी उम्मीदें टूटती ही दिखीं। जिस तरह से एडवांस बुकिंग में रक्षाबंधन को काफी कम बुकिंग मिली वैसे ही रिलीज होने के दिन भी अक्षय को खास मुनाफा नहीं मिल पाया। हालांकि रक्षाबंधन ने सिनेमाघरों में दस्तक देने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कुल 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
आमिर खान की फिल्म ने मारी बाजी
बता दें कि दोनों ही बड़ी फिल्मों ने लंबे वक्त बाद सिनेमाघरों में दस्तक दी। इन फिल्मों की जबरदस्त टक्कर देखने के बाद बॉलीवुड की ट्रेन पटरी पर आने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसी बीच आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा बाजी मारती हुई नजर आई। जहां लाल सिंह चड्ढ़ा को खूब दर्शक मिले वहीं अक्षय की रक्षाबंधन को कम दर्शकों से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि आने वाले दिनों में रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा कितना धमाल मचाती है ये जल्द ही पता चल जाएगा।