विवादित
कंटेंट को लेकर अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी शिकंजा कसा हुआ है। सरकार इन
पर अब कड़ी नजर रखने रही है। बीते दिनों तांडव को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बारे
में तो आप जानते ही होंगे। इस सीरीज के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई गई थी। सोशल
मीडिया पर इस मामले ने काफी तूल पकड़ा। जिसके चलते मेकर्स को उन सीन्स को हटाने के
साथ साथ ही माफी भी मांगनी पड़ी थीं।
Bombay Begums सीरीज पर विवाद
सिर्फ
तांडव ही नहीं OTT पर आने वाली कई वेब सीरीज अब तक विवादों में
घिर चुकी हैं। अब इसमें एक और नया नाम जुड़ने जा रहा और वो पूजा भट्ट की हाल ही
में रिलीज हुई वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स है। इस सीरीज को लेकर अब विवाद खड़ा हो
गया। दरअसल, वेब सीरीज के कुछ सीन्स पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR)
ने
आपत्ति जताई।
NCPCR ने भेजा Netflix को नोटिस
NCPCR ने वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग को रोकने के लिए एक
नोटिस भी भेजा। NCPCR ने नेटफ्लिक्स को 24 घंटों में एक विस्तृत
रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। आयोग का कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो
मजबूरी में इसको लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगीं।
इस वजह से मचा हंगामा
दरअसल
NCPCR ने
एक शिकायत के आधार पर Netflix को नोटिस भेजा। इस शिकायत में ये आरोप
लगाया गया था कि सीरीज में नाबालिगों बच्चों का कैजुअल सेक्स करते दिखाया गया।
इसके अलावा 13 साल की बच्ची को ड्रग्स लेते हुए भी दिखाया गया। साथ में स्कूली
बच्चों का जिस तरह से चित्रण किया गया, उस पर भी आपत्ति जताई। शिकायत में ये कहा
गया था कि ऐसे कंटेंट से ना सिर्फ युवाओं के दिमाग पर गलत असर डालेंगे, बल्कि इससे
बच्चों के साथ गलत व्यवहार और शोषण भी हो सकता है।
आपको
जानकारी के लिए बता दें कि बॉम्बे बेगम्स नाम की ये वेब सीरीज इंटरनेशनल विमेंस डे
के दिन रिलीज की गई थीं। इस वेब सीरीज को लंकृता श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है। सीरीज
में 5 अलग-अलग महिलाओं की कहानी के बारे में दिखाया गया है। इसमें पूजा भट्ट के
अलावा सुहाना गोस्वामी, प्लाबिता बोर-ठाकुर,
आध्या
आनंद भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।