बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े बजट में फिल्मों का बनना अब आम बात हो गया है. अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि कोई मूवी 250 करोड़ में बन रही है तो किसी का बजट 300 करोड़ है. आज हम आपको ऐसी बिग बिजट फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसका बजट भी काफी बड़ा था और उस फिल्म में बॉलीवुड के नामी गिरामी स्टार थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद हीरो चार साल तक के लिए सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गया था.
और पढ़ें: 19 साल पहले आई अमिताभ-रानी की वो फिल्म, जो अब बटोर रही है सुर्खियां
सुपर डुपर फ्लॉप रही थी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
उस फिल्म का नाम है ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’. साल 2018 में यह रिलीज हुई थी और आमिर खान ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था. वहीं, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ जैसे सितारे भी इस मूवी का हिस्सा थे. इस फिल्म को मोरक्को और थाइलैंड जैसे स्थानों पर शूट किया गया था और इसके मेकिंग पर मेकर्स ने करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा दिए थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बिल्कुल भी नहीं चली.
इस फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य ने लिखा और डायरेक्ट किया था. वहीं, फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को यश राज फिल्म्स बैनर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म पर काफी काम हुआ था. शेट से लेकर वीएफएक्स तक का काफी ध्यान रखा गया था. बाकी आमिर, अमिताभ और कैटरीना जैसे स्टार्स की एक्टिंग पर कोई सवाल उठ ही नहीं सकता है. लेकिन बेकार कहानी और घटिया डायलॉग्स ने इस फिल्म की हालत खराब कर दी.
दर्शकों को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और सिनेमाघरों में भी यह ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया था. अगर हम इस फिल्म के बजट की बात करें तो यह 310 करोड़ रुपये के करीब था लेकिन यह फिल्म सुपर डुपर फ्लॉप रही थी. यह फिल्म अपने बजट का आधा भीनहीं निकाल पाई थी. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का कलेक्शन भारत में 151 करोड़ तो वहीं ओवरऑल 322 करोड़ के करीब रहा था.
अब फिल्मों से ब्रेक पर हैं आमिर खान
2018 में रिलीज हुई इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें थी. खासकर आमिर खान को भी अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया. इस फिल्म के पिटने के बाद आमिर खान 4 सालों तक सिल्वर स्क्रीन से पूरी तरह से दूर हो गए थे. 2018 के बाद सीधे 2022 में उनकी अगली फिल्म आई, जिसका नाम था लाल सिंह चड्ढा…लेकिन यह फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
एक ओर आमिर को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्सनिस्टट कहा जाता है तो वहीं दूसरी ओर अब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप हो रही हैं. ऐसा लग रहा है कि उनके भीतर से अब परफेक्शन ही खत्म हो गया है. हालांकि, फिलहाल आमिर खान फिल्मों से ब्रेक पर हैं. ऐसे में अब वह सिल्वर स्क्रीन पर कब दिखेंगे, इस पर संशय बरकरार है.
और पढ़ें: जानिए क्यों करोड़ो के बजट में बनी इस फिल्म ने कमाए सिर्फ 1 लाख रूपये