संतान का सुख नहीं पा सकीं बॉलीवुड की ये बड़ी एक्ट्रेस, इसमें एक Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड भी शामिल!

संतान का सुख नहीं पा सकीं बॉलीवुड की ये बड़ी एक्ट्रेस, इसमें एक Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड भी शामिल!

मां बनना हर औरत का सबसे प्यारा ख्याब होता है, लेकिन बात अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस की करें तो कई ऐसी अभिनेत्रियां आपको मिल जाएंगी जिसकी शादी तो हुई, लेकिन वो कभी मां नहीं बन सकी। चलिए कुछ तो खुद की मर्जी से मां नहीं बनी, तो कुछ ने मिसकैरेज को झेला। आइए डालें ऐसी ही कुछ चर्चित एक्ट्रेसेज पर एक नजर जिन्हें संतान का सुख नहीं मिल पाया।

सायरा बानो 

दिलीप कुमार से शादी के बाद सायरा बानो प्रेग्नेंट तो हुईं थीं, लेकिन उनका मिसकेरेज हो गया और फिर वो कभी मां नहीं बन पाई। उन्होंने इसे अल्लाह की मर्जी मानकर जिंदगी यूं हीं गुजार दी।

शबाना आजमी

जावेद अख्तर से शबाना आजमी ने शादी की, लेकिन एक फैसला ये लिया कि वो अपनी औलद पैदा नहीं करेंगी। दरअसल, वो अपने सौतेले बच्चों यानि कि फरहान और जोया को ही अपनी औलाद मानती रहीं।

मीना कुमारी

कमाल अमरोही से मीना कुमारी ने शादी ही इस शर्त पर की थी कि उनको कभी मां नहीं बनना। जीवनभर दुख सहने के बाद सूनी कोख के साथ ही इस दुनिया को मीना कुमारी ने अलविदा कहा।

साधना

अपने जमाने की मशहूर अदाकार साधना जिन्होंने खूब तारीफे बंटोरी अपने स्टाइल और अपने काम से, लेकिन करिश्मा कपूर की मौसी साधना कभी मां नहीं बन सकीं।

मधुबाला

1960 में किशोर कुमार से मधुबाला ने शादी की, लेकिन फिर उनको दिल की ऐसी बीमारी हो गई कि डॉक्टरों ने उनको प्रेग्नेंसी से बचने की सलाह दी। बिना मां बने ही मधुबाला ने इस दुनिया को 1969 में अलविदा कहा।

संगीता बिजलानी

दो बच्चों के पिता और तलाकशुदा क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से संगीता बिजलानी ने शादी की। फिर दोनों करीब 10 साल बाद अलग भी हो गए। संगीता भी कभी मां बनने का सुख नहीं पा सकीं।

जया प्रदा

प्रोड्यूसर श्रीकांत नहाटा से जया प्रदा ने शादी की। श्रीकांत पहले से शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे हैं। पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जया प्रदा से श्रीकांत ने शादी की थी। हालांकि इस शादी से जया प्रदा मां नहीं बन पाई और कुछ सालों बाद दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया।

रेखा

रेखा की असफल शादियों और उनकी लव लाइफ के बारे में तो हर किसी को मालूम है। किसी ना किसी वजह से उनकी शादियां टिक नहीं पाई। इस वजह से रेखा आज भी बेऔलाद सारी जिंदगी काट रही हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here