एक समय था जब बॉलीवुड के हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के मुंह पर धर्मेंद्र का नाम रहता था. धर्मेंद्र इंडस्ट्री में छाए हुए थे और लगातार एक से बढ़कर एक हिट फिल्में भी दे रहे थे. धर्मेंद्र की तमाम फिल्में फ्लॉप भी हुई लेकिन उनकी एक्टिंग में कभी भी किसी भी तरह का कोई दाग नहीं लगा. धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों से धमाल मचाया ही लेकिन उनकी फिल्म के सेट के तमाम किस्से ऐसे भी हैं जो आज तक काफी लोगों को नहीं पता..क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र की फिल्म की एक एक्ट्रेस शूटिंग के ठीक पहले बिना किसी को बताए देश छोड़कर भाग गई थी? जी हां, इस लेख में हम आपको बॉलीवुड का वह किस्सा बताऊंगा जब धर्मेंद्र की हीरोइन देश छोड़ कर भाग गई और आज भी वह कहां हैं, किसी को नहीं पता.
और पढ़ें: हेमा मालिनी भी थी फ्लॉप एक्ट्रेस, नेगेटिव रोल करके बनी ड्रीम गर्ल
देश छोड़ कर भाग गईं बिन्नी राय
दरअसल, 1987 में धर्मेंद्र की एक फिल्म रिलीज हुई सुपरमैन. इस फिल्म में धर्मेंद्र का सुपरमैन अवतार लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया लेकिन धर्मेंद्र के साथ साथ पुनीत इस्सर और सोनिया साहनी के एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. निर्देशक बी गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म सुपरमैन भले ही फ्लॉप हो गई लेकिन धर्मेंद्र लोगों के दिलों में छाए रहे. आईएमडीबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सुपरमैन में एक्ट्रेस के तौर पर पहली पसंद बिन्नी राय थीं. लेकिन कुछ दिनों तक शूटिंग करने के बाद उन्होंने बिना किसी को बताए फिल्म छोड़ दिया, देश छोड़ दिया और इंग्लैंड चली गईं.
ध्यान देने वाली बात है कि 1984 में बिन्नी राय के बॉयफ्रेंड बख्शीश सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. ड्रग्स केस में पुलिस ने उन पर शिकंजा कसा था. कहा जाता है कि बिन्नी इस बात काफी डर गई थीं. कहीं उनका नाम इस केस में न आ जाए, इसलिए उन्होंने देश छोड़ने की प्लानिंग की थी. बिन्नी ने देश छोड़ने की जानकारी किसी को नहीं दी. उन्होंने अपनी फिल्म के प्रोड्यूसर को भी नहीं बताया कि वह कहां जा रही हैं, जबकि उन्होंने सभी से कहा था कि वह फिल्म की शूटिंग के लिए रिपोर्ट करेंगी लेकिन वह नहीं लौटीं. अब बिन्नी कहां हैं और कैसी हैं, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता.
फिल्म रुस्तम में फ्री में किया था काम
आपको बता दें कि बिन्नी राय उस दौर की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक थीं. उनके बॉयफ्रेंड बख्शीश सिंह भी उस दौर के दमदार अभिनेताओं में से एक थे. दोनों ने 1982 में एक साथ फिल्म रुस्तम के जरिए डेब्यू किया था और उस फिल्म में बिना पैसों के काम किया था. क्योंकि ये जोड़ी इंडस्ट्री में अपना पैर जमाना चाहती थी, इसीलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया था. उसके बाद बिन्नी राय ने भाई आखिर भाई होता है और पुराना मंदिर जैसी फिल्मों में काम किया. उनका करियर उड़ान पर था लेकिन ड्रग्स केस ने सबकुछ चौपट करके रख दिया.
और पढ़ें: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के डायरेक्टर से भिड़ गए थे देवानंद, जानिए क्या थी वजह