आज हम जानेंगे एक ऐसे एक्टर के लाइफस्टाइल के बारे में जिनकी सिर पर हाल ही में सेहरा सजा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के बारे में। जिनको पत्रलेखा के रूप में उनकी जीवनसाथी मिल ही गईं। राजकुमार राव एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट की बदौलत इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई। राजकुमार ने साबित किया है कि फिल्मों में लीड रोल निभाने वाला हर एक्टर Stylish ही हो, अच्छी बॉडी हो। उनकी तरह सिंपल दिखने वाले एक्टर भी इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से छा सकते हैं।
राजकुमार राव को उनकी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड तक मिल चुका है और मिले भी क्यूं ना, वो अपनी हर फिल्म में जो भी करेक्टर निभाते हैं, वो एकदम रियल लगता है। राजकुमार राव अपने हर रोल को एकदम शानदार तरीके से निभाते है चाहे वो लिड रोल हो या फिर सपोर्टिंग रोल। आइए आज आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं…
बचपन से एक्टिंग का था राजकुमार को शौक
राजकुमार राव का रियल नाम राजकुमार यादव है। उनका जन्म 31 august 1984 को गुरुग्राम में हुआ। वो ज्वॉइंट फैमिली से हैं और उनको बचपन से ही फिल्में देखने का काफी शौक था। वो बचपन में फिल्में देखकर एक्टिंग किया करते थे। जब राजकुमार बड़े हुए, तो उन्होने अपने पैरेंट्स से कहा की उन्हें एक्टर बनना है। इसके लिए राजकुमार के पैरेंट्स ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया।
फिर ऐसे रखा बॉलीवुड में कदम
राजकुमार राव ने दिल्ली के आत्माराम कॉलेज से ग्रेजुएशन की। साथ ही वो श्री राम सेंटर से एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रहे थे। इसके बाद राजकुमार राव ने दिल्ली के कुछ थिएटर में काम किया और कुछ दिनों बाद उन्होंने FTII पूना से एक्टिंग कोर्स करने के लिए अप्लॉई किया। 2008 मे राजकुमार राव मुंबई आए और यहां आकर फिल्मों के लिए काफी सारे ऑडिशन दिए। लेकिन किसी भी फिल्म के लिए वो सेलेक्ट नहीं हो पाए। राजकुमार ने तब भी हार नहीं मानी और हर छोटे से छोटे एड और कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किया।
एक दिन राजकुमार न्यूजपेपर पढ़ रहे थे, तब उसमें उन्होंने देखा की फिल्म डायरेक्टर दिवाकर बैनर्जी एक फिल्म बना रहे हैं, जिसके लिए उन्हें एक एक्टर की जरूरत है। फिर क्या था राजकुमार राव भी पहुंच गए फिल्म का ऑडिशन देने के लिए। राजकुमार राव की एक्टिंग फिल्म डायरेक्टर को काफी पसंद आई और इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया। इस फिल्म का नाम था लव सेक्स और धोखा। ये फिल्म राजकुमार राव की पहली फिल्म थी।
…और हिट होते चले गए राजकुमार
इस फिल्म के बाद राजकुमार राव को एक के बाद एक फिल्म ऑफर हुई। 2011 में उन्होंने दूसरी फिल्म रागिनी एमएमएस की और ये फिल्म सुपरहिट रही और राजकुमार राव की एक्टिंग के चर्चे बढ़ते जा रहे थे। 2012 में राजकुमार राव फिल्म गैंग ऑफ वॉसेपुर 2 में दिखे। 2013 मे उनकी फिल्म काई पो छे आई, ये फिल्म superhit हुई। राजकुमार राव की फिल्मों की लिस्ट हैं, जो superhit रही जैसे: Queen, Dolly ki doli, Newton, Raabta, breli ki barfi, Shaadi Me Jarur Aana , Stree, Chhlang और शाहिद। फिल्म शाहिद के लिए तो राजकुमार राव को नेशनल भी मिला।
राजकुमार से जुड़ी खास बातें
राजकुमार राव के पास बाइक और का अच्छा कलेक्शन है, जिसमें उनके पास Audiq7 कार और Harley Davidson बाइक है। राजकुमार राव को smoke और alcohol बिल्कुल पसंद नहीं। खाने मे राजकुमार राव को Indian और Italian बेहद पसंद है। बात करें इनकी लव लाइफ के बारे में तो राजकुमार राव एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और अब दोनों शादी के बंधन मे बंध गए।