कंगना रनौत पर की गई कार्रवाई को लेकर इन दिनों बृहन्मुंबई महानगपालिका (BMC) आलोचनाओं में घिरीं हुई हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एक्ट्रेस कंगना रनौत शुरू से ही काफी एक्टिव हैं और उनको इंसाफ दिलाने की मुहिम से जुड़ी हुई है. वो इसके जरिए बॉलीवुड पर भी लगातार निशाना साध रही हैं. हाल ही में जब सुशांत केस से ड्रग एंगल भी जुड़कर सामने आया, तो कंगना ने बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन पर कुछ चौंका देने वाली बात बोलीं.
कंगना के ऑफिस पर BMC की कार्रवाई
वहीं इस दौरान कंगना ने ‘मुंबई पुलिस से डर लगना’ और ‘मुंबई को PoK’ बताने जैसे कुछ विवादित बयान दे दिए, जिससे महाराष्ट्र की उद्धव सरकार भड़क गई. इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना में सीधी जुबानी जंग देखने को मिली. बात इतनी बढ़ गई कि BMC ने कंगना के ऑफिस पर बुल्डोजर तक चलवा दिया. जिस जल्दबाजी में BMC ने ये कार्रवाई की, उसकी काफी आलोचना कर रहे है. लोग इसे ‘बदले की कार्रवाई’ बता रहे हैं. वैसे ऐसा पहली बार नहीं जब BMC ने किसी सितारे पर इस तरह की कार्रवाई की हो. पहले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और मलिश्का जैसे कुछ सितारे भी इसी तरह BMC के निशाने पर आए हैं.
कपिल के खिलाफ भी की थी ऐसी ही कार्रवाई
बात साल 2016 की है. जब कपिल शर्मा ने एक ट्वीट कर बीएमसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, तो उस दौरान उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई. दरअसल, सितंबर 2016 में कपिल ने ट्वीट कर कहा था- ‘मैं पिछले पांच सालों से 15 करोड़ रुपए टैक्स दे रहा हूं. तब भी मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी के अधिकारियों को पांच लाख देने पड़ रहे हैं.’
उस दौरान कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया था और कहा था कि ‘क्या ये हैं आपके अच्छे दिन?’ इसके बाद BMC ने कपिल पर एक्शन लेते हुए उन्हें गोरेगांव स्थित फ्लैट में अवैध निर्माण के लिए नोटिस थमा दिया था. हालांकि पूरे विवाद से समझौता करने के बाद उनको इससे राहत मिलीं.
आरजे मलिश्का को भी निशाना बना चुकीं हैं BMC
वहीं इसके अलावा ‘मुंबई की रानी’ के नाम से फेमस रेड FM की आरजे मलिश्का भी एक बार BMC के निशाने पर आ चुकी है. मलिश्का जिस चैनल में काम करती थीं, उसने जुलाई 2017 में मुंबई में भारी बारिश के दौरान BMC की खराब तैयारियों को लेकर एक गाना बनाया था, जो इस प्रकार था- ‘मुंबई तुम्हें बीएमसी पर भरोसा नहीं किया’. ये काफी वायरल भी हुआ था. इसके बाद BMC के अधिकारियों ने मलिश्का के घर का निरीक्षण किया और जब उनको कोई भी अवैध निर्माण नहीं मिला तो घर में डेंगू के लार्वा मिलने का ही मामला बना दिया. अब BMC ने कंगना के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसको लेकर हंगामा हो रहा है और ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट तक पहुंच गया है.