बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों विवादों में घिरीं हुई है. महाराष्ट्र सरकार से ‘पंगा’ मोल लेने के बाद उनके खिलाफ BMC ने बड़ी कार्रवाई की है. BMC ने कंगना के बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित आलीशान ‘मणिकर्णिका फिल्म्ज’ के ऑफिस पर हथौड़ा चला दिया है. BMC ने दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया. इस मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट में भी सुनवाई और कोर्ट ने फैसला कंगना के पक्ष में सुनाया.
हाईकोर्ट ने BMC की कार्रवाई पर गुरुवार दोपहर 3 बजे तक लगाई है. हालांकि BMC इससे पहले ही अपनी कार्रवाई पूरी कर चुकी थीं. इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट कल फिर सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट ने BMC से जवाब मांगा है कि आखिर उन्होनें कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिराने में इतनी जल्दबाजी क्यों की? कल BMC को इसका जवाब देना है. यहां आपके लिए ये जानना जरूरी है कि हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा हुआ है कि 30 सितंबर तक कोई भी बिल्डिंग ध्वस्त नहीं की जाएगी.
कंगना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. उन्होनें बहुत कम समय में लोगों को दिल को जीता और अपनी पहचान बना ली है. कंगना का सपना केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि उन्हें फिल्ममेकिंग का भी काफी शौक है. वो ये बोल चुकीं है कि उन्होंने सपना देखा था कि जब वो प्रोड्यूसर बनें, तो उनका एक खुद का एक ऑफिस हो. 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद अपना एक आलीशान ऑफिस भी बनाया, लेकिन अब बीएमसी ने उसी मे तोड़फोड़ मचाई.
कंगना ने अपने प्रोडेक्शन हाउस का नाम ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ 2019 में आई फिल्म पर रखा है. कंगना के इस ऑफिस को बनाने के लिए मुंबई के पाली हिल स्थित बंगलो नंबर 5 का पूरी तरह से री-कंस्ट्रक्शन किया गया और वर्क स्टूडियो में बदला. कंगना के इस ऑफिस की कीमत 48 करोड़ रुपये है.
कंगना लगातार इसको ‘बदले की कार्रवाई’ बता रही हैं. कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उनके ऑफिस में अवैध निर्माण नहीं किया गया है. उन्होनें सोशल मीडिया पर अपने टूटे हुए ऑफिस की कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की है. इसके साथ ही उन्होनें सोशल मीडिया पर ‘पाकिस्तान’ और ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताया.
कंगना ने BMC की इस कार्रवाई पर कई ट्वीट किए है. उन्होनें अपने इस ऑफिस को राम मंदिर बताते हुए कह- ‘मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, ये मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर ये मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.’ इसके अलावा कंगना ने एक और ट्वीट में लिखा- ‘बाबर और उसकी सेना.’
गौरतलब है कि ‘मुंबई पुलिस से डर लगना’ और ‘मुंबई को PoK बताने’ जैसे कुछ बयान दिए थे, जिसके बाद से ही वो महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर आ गई. शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच सीधी जंग देखने को मिलीं. अब बात कंगना के ऑफिस तोड़ने और उनके ड्रग्स कनेक्शन की जांच तक पहुंच चुकी हैं.