19 जुलाई सोमवार रात को मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी कर हर किसी को चौंका दिया। जब से इस मामले में राज कुंद्रा का नाम सामने आया है, उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। पोर्नोग्राफी केस लगातार सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है और इसमें रोजाना ही एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं।
बीजेपी नेता ने लगाए गंभीर आरोप
लगभग रोज ही राज कुंद्रा से जुड़ी ऐसी बातें सामने आ रही हैं, जो चौंकाने वाली है। इस बीच अब एक और नया आरोप उन पर लगाया गया है। आरोप ये है कि लोगों के हजारों करोड़ रुपये ठगे। उन्होंने जनता को बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे लिए और वापस नहीं लौटाए।
कुंद्रा पर ये आरोप लगाए हैं बीजेपी नेता राम कदम ने। बीजेपी विधायक राम कदम के मुताबिक राज और उनकी कंपनी ने ऑनलाइन गेम GOD के जरिए हजारों करोड़ रुपये ठगे।
‘शिल्पा शेट्टी के चेहरे का किया इस्तेमाल’
इसके लिए शुक्रवार को राम कदम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेम GOD (Game of Dots) के जरिए राज कुंद्रा ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की। उन्होंने आगे कहा कि हम शिल्पा शेट्टी की प्रतिभा का सम्मान करते हैं, लेकिन गेम में प्रचार-प्रसार के लिए शिल्पा शेट्टी के चेहरे का इस्तेमाल किया गया।’
राम कदम के अनुसार राज कुंद्रा की वियान इंडस्ट्री के नाम से कंपनी है, वो इसमें डायरेक्टर हैं। कंपनी का GOD नाम से एक गेम है। । दावा किया गया कि इस गेम को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। गेम में इनाम राशि भी देने की बात कही गई।
‘पैसे मांगने गए, तो लोगों को पीटा गया’
बीजेपी विधायक ने दावा किया कि इस गेम के जरिए हजारों करोड़ का घोटाला किया गया। यही नहीं कदम ने ये भी दावा किया कि जो लोग कुंद्रा से जो लोग राज कुंद्रा से पैसे मांगने गए, उनको पीटा गया। वो पैसे नहीं लौटा रहा। इसमें दुर्भाग्य की एक बात ये भी है कि पुलिस ने इसमें लोगों के साथ न्याय नहीं किया।
3 हजार करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप
बीजेपी विधायक राम कदम के दावे के मुताबिक इस ऑनलाइन गेम के जरिए राज कुंद्रा ने गरीब जनता के 2500 से 3000 करोड़ रुपये का घोटाला किया। इस दौरान कदम पर पुलिस ने सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा कि जब कुछ पीड़ित लोग उनके खिलाफ शिकायत करने पहुंचे, तो राज कुंद्रा ने खिलाफ उन्हें कार्रवाई करने से किसने रोका? इसकी जांच की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। पोर्न कंटेंट बनाने और उसका प्रचार प्रसार करने के आरोप में कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई। कोर्ट से भी अब तक तो कुंद्रा को राहत नहीं मिल रही। 11 अगस्त तक उन्हें न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा।