इनकम टैक्स विभाग का शिकंजे में बॉलीवुड के सितारे भी आ रहे हैं। बुधवार को IT की टीम ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू और जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत कई लोगों के आवास पर छापेमारी की। IT टैक्स की ये कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही और अगर खबरों की मानें तो ये छापेमारी आगे भी जारी रह सकती हैं।
क्यों इनकम टैक्स विभाग ने इस सितारों पर ये कार्रवाई की और इसमें अब तक क्या बड़े खुलासे हुए? आइए इसके बारे में आपको बताते हैं…
IT की छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे
तापसी, अनुराग, मधु मंटेना समेत कई लोगों के खिलाफ ये जो एक्शन लिया गया, वो फैंटम्स फिल्म्स के टैक्स चोरी से जुड़ा हैं। इसको लेकर शुरू हुई IT की छापेमारी मुंबई, पुणे से अब दिल्ली और हैदराबाद तक पहुंचीं। IT की टीम ने करीब 28 जगहों पर छापे मारे। इस छापेमारी के संबंध ने गुरुवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई, जिसमें बताया कि 3 मार्च बुधवार को 2 बड़े प्रोडेक्शन हाउस, एक एक्ट्रेस और मुंबई की 2 टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के ठिकानों की रेड मारी जा रही है।
अब तक रेड में 350 करोड़ की टैक्स चोरी और 300 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा हुआ। साथ ही तापसी के नाम पर 5 करोड़ की कैश रिसिप्ट मिली, जिसकी जांच अभी की जारी है। इसके अलावा फर्जी बिल से 20 करोड़ की गड़बड़ी का भी मामला सामने आया। IT ने छापेमारी के दौरान 7 लॉकर को सीज किया। वहीं इस संबंध में तापसी और अनुराग कश्यप से पूछताछ भी की गई।
डेटा डिलीट करने का भी शक
वहीं ताजा जानकारी के अनुसार IT अधिकारियों को ये भी शक है कि तापसी, अनुराग समेत कई लोगों के मोबाइल का डेटा डिलीट किया जा चुका है। डिलीट डेटा को हासिल करने के लिए IT अधिकारी एक्सपर्ट्स की मदद ले रहे हैं। बताया ये भी जा रहा है कि डिलीट डेटा के संबंध में फिर से पूछताछ की जा सकती है।
बता दें कि इस छापेमारी के दौरान IT अधिकारियों ने तापसी-अनुराग से पूछताछ की और उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जब्त कर लिया था। जब्त किए गए लैपटॉप और फोन को जांच के लिए फॉरेसिंक लैब भेजा गया।
क्यों कसा इन सितारों पर IT का शिकंजा?
खबरों के अनुसार फैंटम फिल्म्स ने अपने कुछ शेयर रिलायंस एंटरटेनमेंट को बेचे थे, जिसका टैक्स भी नहीं चुकाया गया है। फैंटम फिल्म्स पर जो ये छापेमारी की गई, उसकी मुख्य वजह यही है। फैंटम फिल्म्स की स्थापना 2010 में की गई थी, जिसके फाउंडर अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंटेना थे।
कंपनी फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती थी। 2015 में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इसकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। वहीं 2018 में विकास बहस को कंपनी से अलग किया गया। जिसके बाद प्रोडेक्शन हाउस को बंद कर दिया गया।
खबरों के मुताबिक IT की रेड का कारण ये रहा कि अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक प्रॉपटी में निवेश किया। कश्यप ने 16 करोड़ रुपये घर खरीदने के लिए निवेश किए। इसके लिए बड़ी राशि उस कंपनी के अकाउंट से दी गई, जो बंद हो चुकी हैं। वहीं तापसी पन्नू ने अपने घर का इंटीरियर डिजाइन और डेकोर कराया, जिसकी पेमेंट भी उसी कंपनी के अकाउंट से हुई। जिसके बाद ही ये सभी लोग शिकंजे में आए। इस मामले में इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी हैं। देखना होगा कि ये मामला आगे क्या मोड़ लेता है…?