फिल्म बाहुबली की ये एक्ट्रेस जब अचानक हो गयी थी प्रेग्नेंट!

actress ramya krishnan amitabh
source-Google

“मेरा वचन ही है शासन” ये डायलॉग फिल्म ‘बाहुबली में महारानी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने बोला था. जहाँ इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद कई स्टार को एक नया प्लेटफार्म मिला तो वहीँ एक्ट्रेस राम्या कृष्णन जो  साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री है वो भी चर्चा में आई और आज के समय लोग उन्हें फिल्म ‘बाहुबली में शिवगमनी का  किरदार के नाम से जानते हैं लेकिन एक्ट्रेस राम्या कृष्णन को लेकर कई सारे राज है जिनके बारे में दर्शक बेहद कम ही  जानते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको एक्ट्रेस राम्या कृष्णन से जुड़े कई सारे राज के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- सनी देओल के मुंह पर जब अनिल कपूर ने जानबूझकर थूक दिया था. 

फिल्म डायरेक्टर के साथ एक्ट्रेस का अफेयर 

एक्ट्रेस राम्या कृष्णन को लेकर जो राज है उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर हैं और ये राज है उनके अफेयर को लेकर है और इस अफेयर की वजह से वो सुर्ख़ियों में रही.  एक्ट्रेस राम्या कृष्णन का अफेयर फिल्म डायरेक्टर केएस रविकुमार के साथ था और ये अफेयर तब शुरू जब राम्या कृष्णन डायरेक्टर केएस रविकुमार की कई सारी फिल्मों में नजर आई. जहाँ इस फिल्मों की वजह से एक्ट्रेस राम्या कृष्णन के कम को खूब पसंद किया था तो वहीं इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों का अफेयर भी शुरू हो गया.

Bahubali Actress Ramya Krishnan KS Ravikumar Controversy
Source-Google

राम्या और रविकुमार एक दूसरे को डेट करने लगे थे और ये सबकुछ तब हो रहा था जब रविकुमार पहले से शादीशुदा थे इसी बीच राम्या उनसे प्यार करने लगी. इस अफेयर की वजह से  एस रविकुमार की पत्नी ने राम्या को धमकी भी दी थी लेकिन एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर समाने आई और ये खबर  एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी की थी.

एक्ट्रेस ने अबॉर्शन के लिए मांगे थे 75 लाख रुपए 

Bahubali Actress Ramya Krishnan 1
Source-Google

एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी खबर आने के बाद रविकुमार के अपनी पत्नी के साथ रिश्ते बिगड़ने लगे थे जिसकी वजह से रविकुमार परेशान हो गए थे औरउन्होंने राम्या से अलग होने का फैसला लिया. इसी बीच एक और खबर आई कि एक्ट्रेस ने अबॉर्शन के लिए 75 लाख रुपए मांग की है क्योंकि रविकुमार और एक्ट्रेस कोई भी उस बच्चे के लिए तैयार नहीं था. इसके बाद एक्ट्रेस ने अबॉर्शन का फैसला किया था लेकिन बाद में राम्या और रविकुमार दोनों ने उनके रिलेशनशिप, प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन से जुड़ी सारी खबरों को गलत बताया था. वहीं बाद में एक्ट्रेस राम्या ने तेलुगू फिल्ममेकर कृष्णा वामसी से 12 जून, 2003 में शादी कर ली थी और इस समय वो खुशहाल ज़िन्दगी जी रही है.

अमिताभ के साथ रोमांस कर चुकी हैं एक्ट्रेस राम्या

ramya krishnan with amitabh bachchan 1
Source- Google

एक्ट्रेस राम्या कृष्णन साउथ इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री हैं और उन्होंने कई सारी फिल्मों में भी काम किया है. अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने 3 दशक से 260 से अधिक फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’, ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ से मिली. वहीँ एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर के साथ काम कर चुकी है साथ ही परदे पर इश्क भी कर चुकी है.

Also Read- जब बॉलीवुड से बोरिया बिस्तर समेटकर वापस जा रहे थे अमिताभ बच्चन, इस तरह हुए कामयाब

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here