बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा एक के बाद एक धमाकेदार फिल्म प्रोड्यूज कर रहे है। उन्होंने बीते कुछ सालों में फिल्म मुल्क, थप्पड़, आर्टिकल-15 जैसी बेहतरीन फिल्मों के साथ देश के मुद्दों को उठाया है। वहीं अब अनुभव सिन्हा ने एक और फिल्म देश के नॉर्थ हिस्से के हालातों को दिखाते हुए बनाई है। फिल्म ‘अनेक’ एक अंडरकवर कॉप के मिशन पर बनी है। जो कि नॉर्थ इस्ट इंडिया के हालातों को बेहद ही करीब से दिखाती है। ये फिल्म मौजूदा समय पर एक टिप्पणी है।
दरअसल, 27 मई को रिलीज हो चुकी फिल्म ‘अनेक’ में अनुभव सिन्हा देश के बारें में बता रहे हैं। नॉर्थ इस्ट इंडिया के हालातों पर आधारित ये फिल्म बयां करती है कि वहां के लोगों की शक्ल सूरत देखकर उन्हें अपना मानने की कोशिश देश के कई जगहों पर बेहद कम ही हो पाई है। अनेक फिल्म जरूरी और गंभीर बात करती है।