महाशिवरात्रि के अवसर पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आशतोष राणा ने शिव भक्तों के लिए इस दिन और खास बनाया। इस दौरान उन्होंने एक बेहद ही खूबसूरत अंदाज में गाया गया ‘शिव तांडव स्रोत’ साझा किया था, जो लोगों को काफी पसंद आया। सोशल मीडिया पर आशुतोष राणा का वीडियो देखते ही देखते काफी ज्यादा वायरल हो गया और लोग इसे सुनकर उनकी काफी तारीफें भी करते नजर आने लगें।
जहां एक ओर लोग आशुतोष राणा के शिव तांडव स्रोत को काफी ज्यादा पसंद कर रहे थे। तो इस बीच इसको लेकर एक विवाद भी खड़ा हो गया। दरअसल, आशुतोष राणा ने बताया दी कि उनकी इस वीडियो को फेसबुक ने उनकी टाइमलाइन से हटा दिया है। जिसके बाद एक्टर का गुस्सा फेसबुक पर बुरी तरह से फूटा। यही नहीं, सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में भी लोगों ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की। हालांकि नाराजगी और लोगों के भारी गुस्से का सामना करने के बाद फेसबुक ने रिवाइव कर दिया। आशुतोष राणा का वीडियो उनकी टाइमलाइन पर वापस आ चुका है।
जब फेसबुक ने वीडियो हटाई थी, तब आशुतोष राणा ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा था- “चकित हूं! फेसबुक ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो मेरी FB टाइमलाइन से हटा दिया है! @Metaindia ने ऐसा क्यों किया? ना उसमें कॉपीराइट का इशू है, ना वायलेशन का मामला है और ना ही वो FB के नियमों के विरुद्ध था।”
जब आशुतोष राणा ने इसको लेकर ट्वीट किया तो बड़ी संख्या में लोगों का गुस्सा फेसबुक पर फूट पड़ा। एक यूजर ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा- ‘आशुतोष जी यदि आपने इस शिव तांडव स्तोत्र में एक दो बार ए मौला मेरे मौला कह दिया होता तो फेसबुक इसे हटाने की जगह खुद प्रमोट करता।’ तो वहीं कई यूजर ने फेसबुक पर हिंदू विरोधी होने के आरोप तक लगा दिए।
हालांकि इसके कुछ देर बाद बीती रात ही आशुतोष राणा ने इस मसले पर एक और ट्वीट किया और बताया कि फेसबुक पर उनकी वीडियो वापस आ गई है। उन्होंने लिखा- “महादेव की स्तुति वाली मेरी पोस्ट जिसे FB ने हटा दिया था उसे फिर से मेरी टाइमलाइन पर रिवाइव कर दिया है। ये आप मित्रों, स्नेहियों, शिवानुरागियों के प्रभाव, दबाव,आस्था के कारण ही संभव हो सका। अभिभूत हूं। हृदय से आप सभी का धन्यवाद..सादर प्रणाम, हर हर महादेव।”
बता दें कि आशुतोष राणा ने मशहूर गीतकार और कवि आलोक श्रीवास्तव का शिव तांडव स्त्रोत को बेहद ही खूबसूरती से गाया था। ये इसका हिंदी अनुवाद था, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया। सोशल मीडिया पर ये अभी भी काफी चर्चाओं में बना हुआ है।