बड़े परदे पर एक फिल्म आई जिस फिल्म का नाम था हम आपके हैं कौन. इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य किरदार में थे लेकिन इस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने का काम एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने किया और इस वजह से वो खूब पॉपुलर हुई और आज के समय में भी उनके इस किरदार को खूब याद किया जाता है. रेणुका ने कई फिल्मों में काम किया जिनकी वजह से वो पॉपुलर एक्ट्रेस बनी. इसी के साथ एक्ट्रेस रेणुका शहाणे के पति आशुतोष राणा भी बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं विलेन के रूप में उनकी एक्टिंग खूब पसंद किया गया और अभी भी वो जिस भी फिल्म में काम करते हैं उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ होती है. आशुतोष राणा की गिनती जहाँ उम्दा एक्टर्स की लिस्ट होती है तो वहीं आशुतोष फेमस राइटर भी हैं और उनकी कई सारी कविता है जो खूब पसंद की जाती है और इन्ही कविता की वजह से एक्ट्रेस रेणुका से आशुतोष की शादी हुई थी. जहां ये दोनों पहली बार मिल, बात हुई और इसके बाद आशुतोष ने कविता के जरिए प्यार का इजहार किया और इन दोनों ने शादी कर ली.
Also Read-एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सलाह के वजह से ही सुख-शांति से चल रहा है सैफ-करीना का….
इस तरह हुई थी रेणुका और आशुतोष की पहली मुलाकात
एक्ट्रेस रेणुका और आशुतोष राणा की प्रेम कहानी फ़िल्मी कहानी जैसी है जिसमें मुलाकात होती है, बात होती और फिर लड़का लड़की को बेहतरीन अंदाज में प्रपोज करता है और आखिर में उनकी शादी हो जाती है. जहाँ ये दोनों इंडस्ट्री में काम करने के दौरान अपने करीयर पर फोकस कर रहे थे तो वहीं इन दोनों की मुलाकात हंसल मेहता की पहली फिल्म ‘…जयते’ के प्रीव्यू के दौरान हुई और इसके बाद बातों का सिलसिला शुरू हुआ.
आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे के बीच बातचीत का सिलसिला एक फोन कॉल से शुरू हुआ था और इस दौरान दोनों की लंबी बातें चली. मुलाकात और बातों का सिलसिला ऐसा चला कि करीब आधे घंटे की बातचीत में आशुतोष राणा अनके विचारों से काफी प्रभावित हो गए और फिर बारी आई प्यार के इजहार की लेकिन प्यार का इजहार करने के लिए उनके पास रेणुका का नंबर नहीं था और नंबर पाने के लिए उन्होंने दशहरा का दिन चुना और रेणुका को शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया.
लैंडलाइन पर कॉल करके आशुतोष को मिल रेणुका का पर्सनल मोबाइल
आशुतोष ने लैंडलाइन पर रेणुका को बधाई दी और बातचीत में ही उन्हें रेणुका का पर्सनल मोबाइल का नंबर मिल गया और इस तरह तकरीबन तीन महीनों तक दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रही. वहीँ 3 महीन के बाद आशुतोष राणा ने रेणका शहाणे शादी के लिए प्रपोज करने का मन बना लिया. इसके लिए आशुतोष ने एक बेहतरीन कविता लिखी, ताकि जवाब हां ही हो.
आशुतोष राणा ने अपने इजहार के खत में लिखा ‘प्रिये लिखकर, मैं नीचे लिख दूं नाम तुम्हारा, कुछ जगह बीच में छोड़ दूं…नीचे लिख दूं ‘सदा तुम्हारा’, लिखा बीच में क्या यह तुमको पढ़ना है, कागज पर मन की परिभाषा का अर्थ समझना है, जो भी अर्थ निकलोगी तुम वह मुझको स्वीकार है, झुके नयन, मौन अधर या कोरा कागज अर्थ सभी का प्यार है।
25 मई 2001 को हुई दोंनो की शादी
इसी कविता का असर रेणुका शहाने ने दिल को छू गया और आशुतोष राणा का प्रपोजल स्वीकार किया और 25 मई 2001 को आशुतोष के गांव दमोह में दोनों की शादी हुई और इनके दो बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं. आपको बता दें, रेणुका की आशुतोष से ये दूसरी शादी थी. पहली शादी रेणुका ने मराठी थिएटर के डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी की थी। लेकिन कुछ समय बाद उनका तलाक हो गया.
Also Read-आमिर खान नहीं ये एक्टर है सबसे बड़ा परफेक्शनिस्ट, सिर्फ एक सीन के लिए दिए थे 104 रीटेक.