आशुतोष गोवारिकर जिनकी सिर्फ 2 फिल्म हुई हिट
फिल्म लगान और जोधा अकबर जैसी हिट फिल्म बनाने वाले आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) को बॉलीवुड का फ्लॉप डायरेक्टर (FLOP Director ) कहा जाता हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक जितनी भी फ़िल्में बनायीं उसमे से सिर्फ2 फिल्म ही हिट रही बाकि सारी फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
Also Read- सकीना की आंखों में खोये तारा सिंह, सनी और अमीषा के बीच नजर आई जबरदस्त केमिस्ट्री.
फिल्म होली से की अपने करियर की शुरुआत
1984 में फिल्म होली से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आशुतोष गोवारिकर ने नाम, गूंज, चमत्कार, कभी हां कभी ना जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने कुछ टीवी सीरिलयल जैसे कच्ची धूप, सर्कस, सीआईडी में भी काम किया. हालांकि, एक्टर के तौर पर उन्हें खास पहचान नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग फील्ड को छोड़कर डायरेक्शन के फील्ड में काम करने का फैसला किया लेकिन उनकी किस्मत ने उनपर फ्लॉप डायरेक्टर का टैग लगा दिया.
पहली ही फिल्म हुई फ्लॉप
आशुतोष गोवारिकर ने पहली फिल्म नशा डायरेक्ट बनाई . इस फिल्मे में पूजा भट्ट, दीपक तिजोरी और रवीना टंडन लीड रोल में थे. हालंकि, फिल्म फ्लाप रही. जिसके बाद उन्होंने 1995 में आमिर खान और ममता कुलकर्णी को लेकर फिल्म बाजी बनाई और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस खास कमाल नहीं दिखा पाई.
ये 2 फिल्में हुई हिट
इसके बाद 2001 में गोवारिकर ने आमिर खान के साथ फिल्म लगान बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 25 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं 2004 में उन्होंने शाहरुख खान और गायत्री जोशी को लेकर फिल्म स्वदेश बनाई, जो सुपरफ्लॉप हुई. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद 4 साल बाद 2008 में गोवारिकर ने जोधा अकबर बनाई, जो सुपरहिट साबित हुई. ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय वाली इस फिल्म को 40 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 120 करोड़ का बिजनेस किया था.
2009 से 2022 तक की सभी फ़िल्में हुई फ्लॉप
इसके बाद गोवारिकर ने 2009 में प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा को लेकर फिल्म वॉट्स योर राशि बनाई. लेकिन ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद 2010 में अभिषेक बच्चन-दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म खेले हम जी जान से बनाई. जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर पायी. इसके बाद 2016 में आशुतोश गोवारिकर ने ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े को लेकर फिल्म मोहनजो दाड़ो बनाई और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद 2019 में गोवारिकर ने फिल्म पानीपत बनाई. जो किसुपरफ्लॉप साबित हुई. वहीं 2022 में आई उनकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म भी खास नहीं रही. वहीं इन सभी 11 फिल्मों में से आशुतोष गोवारिकर की सिर्फ 2 फ़िल्में हिट साबित हुई बाकि सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
Also Read- प्यार के मामले में अनलकी रहे ये बॉलीवुड सेलेब्स, कई लोगों के साथ रहा था अफेयर.