शार्क टैंक शो के एक जज का किस्सा हम आपको बताने जा रहे है, जब उन्हें खुद सलमान खान की टीम से तीखी सुननी पड़ी थी। शार्क टैंक के जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने लवडी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एक सेमिनार के दौरान अपने शुरू के दौर का किस्सा सुनाया। इस सेमिनार में उन्होंने बड़ा खुलासा करके सबको चौंका दिया है।
दरअसल, रिएलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया के कंट्रोवर्सियल जज अशनीर ग्रोवर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वह सलमान खान (Salman Khan) से जुड़े एक किस्से को सभी के साथ शेयर करते हुए कह रहे हैं। वे अपने करियर के शुरुआती के दिनों में सलमान खान को एक ऐड के लिए अप्रोच करना चाहते थे।
सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते थे अशनीर
वीडियो में अशनीर कहते हैं कि 2019 में सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लिया। कोई सोच भी नहीं सकता था। तब मैं एक छोटी कंपनी में था, मुझे ओवरनाइट ट्रस्ट जनरेट करना था, तो मुझे लगा की मैं सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लेता हूं। अशनीर ग्रोवर ने आगे बताया कि मेरे पास बैंक मैं पूरे 100 करोड़ रुपए पड़े थे जिससे मुझसे पूरा बिजनेस करना था। उन्होंने आगे बताया कि सीमित संसाधनों के साथ भी उन्होंने सलमान से संपर्क करने के विचार के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया। अशनीर ग्रोवर ने सलमान के मैनेजर से संपर्क किया, जिन्होंने 7.5 करोड़ रुपये मांगे।
कीमत कम करने को लेकर सलमान से की बात
अशनीर ने आगे कहा कि तभी मैंने हिसाब करना शुरू किया। मेरे पास 100 करोड़ रुपये थे, मैं उन्हें 7.5 करोड़ रुपये अगर दे दूं, और ऐड बनाने पर 1-2 करोड़ और खर्च करूंगा, फिर मुझे टीवी पर भी तो चलाना है, तो उन्हें भी भुगतान करना पड़ेगा। ये 20 करोड़ रुपये का खर्च है और मेरे पास 100 करोड़ रुपये हैं। मुझे नहीं पता था कि मुझे निवेश का एक और दौर मिलेगा, और इसलिए मैंने सलमान से उनकी कीमत कम करने के लिए कहा और वो विज्ञापन 4.5 करोड़ रुपये में करने के लिए सहमत हो गए।
शुरुआती दिनों में सुने थे ताने
अशनीर ग्रोवर ने बताया कि ‘एक समय में तो सलमान खान का मैनेजर मुझे बोलने लगा की। सर आप भिंडी खरीदने आए हो क्या, मतलब कितनी मंडवाली करोगे, अशनीर ने मैनेजर को जवाब देते हुए कहा कि मेरे पास हैं ही नहीं पैसे, दे ही नहीं सकता मैं। इस किस्से को सुनने के बाद यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स हंसने लगते है और तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगती है।
अशनीर ग्रोवर ने पत्नी के साथ शुरू किया स्टार्टअप
बता दें कि भारत पे विवाद से सुर्खियां बटोरने वाले को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर पहले ही कंपनी छोड़ चुके है। जिसके बाद अब उन्होंने खुद का स्टार्टअप अपनी पत्नी माधुरी जैन के साथ शुरू किया है। बताया जा रहा है कि अशनीर ग्रोवर ने अपनी फर्म का नाम थर्ड यूनिकॉर्न रखा है।