सुपरस्टार शाहरुख खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही। ड्रग्स मामले में उनके बेटे आर्यन खान अभी भी मुंबई के आर्थर जेल में बंद हैं। उनको कोर्ट से राहत नहीं मिलीं। NDPS कोर्ट में आर्यन की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया। आर्यन को जमानत मिलेगी या नहीं…इस पर अब 20 अक्टूबर को ही फैसला आएगा।
आर्यन खान का ड्रग्स केस इस वक्त जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इस बीच इस केस से जुड़ी तरह तरह की खबरें सामने आ रही है। अब एक रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि शाहरुख के लाडले आर्यन ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से कुछ वादे किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन ने NCB के सामने एक अच्छा इंसान व्यक्ति बनने को कहा।
रिपोर्ट्स के अनुसार जब आर्यन NCB की हिरासत में थे, तब एजेंसी ने उनकी काउंसलिंग की। एक रिपोर्ट के मुताबिक काउंसलिंग के दौरान आर्यन ने समीर वानखेड़े से वादा किया कि मैं अच्छा इंसान बनूंगा, अच्छे काम करूंगा। एक दिन आपको मुझ पर गर्व होगा।
यही नहीं काउंसलिंग के दौरान आर्यन ये भी बोले कि वो जेल से बाहर आने के बाद कोई भी गलत काम नहीं करेंगे। उन्होंने वादा किया कि वो गरीबों लोगों की मदद करेंगे। रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के मुताबिक जब आर्यन की काउंसलिंग की गई थी, उस दौरान समीर वानखेड़े के साथ NGO वर्कर्स भी शामिल थे।
बता दें कि आर्यन खान उस वक्त NCB के शिकंजे में आए थे, जब टीम ने एक क्रूज में हो रही ड्रग्स पार्टी पर रेड मारी थीं। NCB को पार्टी की गुप्त सूचना पहले से मिली थीं, जिसके आधार पर ही रेड मारी। इस दौरान पार्टी से भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई। पहले आर्यन खान को हिरासत में लिया गया, फिर पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आर्यन खान आर्थर जेल में बंद है। उनकी जमानत पर फैसला 20 तारीख को आएगा। एनसीबी कोर्ट में लगातार आर्यन को जमानत देने का विरोध करती नजर आ रही है। ऐसे में देखना होगा कि कोर्ट 20 अक्टूबर तक क्या फैसला ले सकता है।