ड्रग्स मामले में NCB के शिकंजे में फंसे शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को एक बार फिर से आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया, जिससे ये भी साफ हो गया है कि आर्यन को अभी और सलाखों के पीछे दिन गुजारने होंगे। आर्यन इस वक्त मुम्बई के आर्थर रोड जेल में हैं। जमानत याचिका को लेकर सुनवाई 20 अक्टूबर तक टाल दी गई, इसी के साथ आर्यन खान सामान्य बैरक में शिप्ट कर दिए गए है, और आर्यन को कैदी नंबर भी थमा दिया गया है।
आर्यन खान को कैदी नंबर 956 नाम दिया गया है। वो जेल में इसी नंबर से पहचाने जाएंगें। जिन कैदियो का ट्रायल चलता है उन्हें ये नंबर दिया जाता है। आर्यन खान की जमानत को लेकर उनके वकील लगातार कोशिश में है, लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद 20 अक्टूबर तक फिलहाल आर्यन की जमानत याचिका किसी और अदालत में नहीं डाली जा सकती है। आर्यन को सामान्य बैरक में शिफ्ट करने के साथ साथ उन्हें उनके परिवार की तरफ से 4500 रुपये का मनी ऑर्डर भी भेजा गया है। ताकि वो जेल के कैंटीन से खाना खा सकें। आपको बता दें कि किसी भी कैदी को 4500 रुपये तक का मनी ऑर्डर किया जा सकता है।
आर्यन के ड्रग्स मामले में फंसने के बाद लगातार बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शाहरुख खान के साथ खड़े नजर आ रहे है और लगातार आर्यन को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन NCB भी आर्यन को छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है। NCB ने दलील दी है कि हो सकता है कि आर्यन खान के इंटरनेशनल ड्रग्स माफियाओं से कनेक्शन हो…इसलिए अभी रिमांड को आगे भी बरकरार रखा जाना चाहिए। हालांकि अब देखना ये है 20 अक्टूबर को आर्यन की रिहाई पर कोर्ट क्या फैसला सुनाती है।
बता दे कि एनसीबी ने मुम्बई से गोवा जाने वाली क्रूज पर छापेमारी की थी, जिसमें आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को हिरासत में ले लिया था।