मुंबई क्रूज ड्रग केस मामले में आर्यन खान को NCB ने शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी। इस केस में ये साबित हो गया कि आर्यन खान ने न ही ड्रग लिए, न ही अपने पास रखे और न ही उनके पास से बरामद हुए। वहीं अब ड्रग मामले में दायर की गई चार्जशीट में से आर्यन खान समेत 6 लोगों के नाम हटा दिए गए है।
दरअसल, बीते शुक्रवार को आर्यन खान को क्रूज ड्रग मामले में क्लीन चिट दे दी गई। आर्यन समेत 6 और लोगों का नाम भी चार्जशीट से हटा दिया गया। वहीं चार्जशीट से नाम हटाने को लेकर NCB ने कहा, कि ऐसा आर्यन के खिलाफ सबूत ना मिलने पर किया गया है। केस को इतना हाईप्रोफाइल बनाने का कारण ये माना जा रहा है, कि क्रूज ड्रग मामले की शुरूआती जांच में अनियमितता पाई गई। इसके साथ ही ये भी देखा गया कि आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाली टीम ने आरोपियों की मेडिकल जांच भी नहीं कराई थी। इसके अलावा जो वीडियो और व्हाटसेप चैट संदेह के बलबूते पर सबूत का आधार माने गए, वो जुटाने में भी लापरवाही की गई।
समीर वानखेड़े पर कार्रवाई के निर्देश
वहीं अब क्रूज ड्रग मामले की कथित तौर पर गलत तरीके से जांच करने के लिए केंद्र सरकार ने समीर वानखेड़े को रडार पर लिया है। केंद्र सरकार ने NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर कार्रवाई के निर्देश दिए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कथित रूप से फ्रॉड जाति प्रमाणपत्र पेश करने के मामले में भी वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जाहिर है कि जिस समय आर्यन से जुड़ा ड्रग्स केस का मामला तूल पकड़ा, उस समय वानखेड़े मुंबई में NCB के क्षेत्रीय निदेशक थे। उन्होंने क्रूज पर छापेमारी के बाद शुरूआती जांच का संचालन किया था। इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद उनको जांच से हटा दिया गया। इस समय वानखेड़े राजस्व खुफिया निदेशालय, मुंबई में तैनात हैं।
क्रूज पर क्यों पड़ी थी रेड
हालांकि NCB के इस फैसले के बाद काफी सवाल भी खड़े हो रहे है। क्रूज ड्रग केस की शुरूआती जांच के दौरान जब क्रूज मुंबई से गोवा जा रहा था, तब भले ही आर्यन खान एक गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। लेकिन, NCB की छापेमारी के दौरान आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट के पास से चरस बरामद की गई थी। तकरीबन 6 ग्राम चरस अरबाज के जूतों से मिली थी। जानकारी के अनुसार आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट पार्टी ऑर्गेनाइजर की ओर से बुक किए गए रूम में जा रहे थे, ये सब तब हुआ। इसके अलावा आर्यन के नाम पर ही क्रूज पर भीड़ इकट्ठा की गई थी।
आर्यन के दोस्त के पास से बरामद हुआ था चरस
ऐसे में आर्यन के दोस्त के पास से इतनी भारी मात्रा में चरस बरामद होना काफी गंभीर बात है। अरबाज के पास चरस मिला, लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि चरस की बात आर्यन को ना मालूम हो। जबकि अरबाज-आर्यन का बेहद ही करीबी दोस्त माना जाता है। इसके अलावी जब ड्रग केस के दौरान सभी के मोबाइल जब्त किए गए, तब आर्यन के मोबाइल में गांजा मांगने और खरीदने की बात कही गई थी। इस मामले में आर्यन के वकील रहे मुकुल रोहतगी ने सफाई देते हुए उस चैट को 2018 का बताया। उन्होंने कहा कि इस बात का इस केस से कोई लेना-देना नही है। चैट में गांजा मांगने की बात करना ही अपने आप में बड़े सवाल खड़े करता है।
बता दें कि NCB ने अपने चार्जशीट में कहा कि आर्यन के खिलाफ उन्हें पर्याप्त सबूत नहीं मिले है। जिसकी वजह से आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी गई है। हालांकि ड्रग केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट सवालों के घेरे में है।