"घबराइए मत…आएगा तो मोदी है", सरकार के समर्थन में ट्वीट कर बुरे फंसे अनुपम खेर, लोग बोले- आप कंगना का मेल वर्जन हो

"घबराइए मत…आएगा तो मोदी है", सरकार के समर्थन में ट्वीट कर बुरे फंसे अनुपम खेर, लोग बोले- आप कंगना का मेल वर्जन हो

कोरोना की सेकेंड वेव की वजह से इस वक्त देश में इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं। रोजाना लाखों की संख्या में लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। वहीं हजारों लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं। बढ़ते केस की वजह से अस्पतालों की हालात भी खराब हो रही है। कहीं पर बेड फुल हो गए, तो कहीं ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है।

देश में इन बिगड़ते हालातों के बीच बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसके चलते वो लोगों को निशाने पर आ गए। अपनी उस ट्वीट को लेकर लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। कई लोग उनको ट्रोल करते हुए कंगना का मेल वर्जन बता रहे हैं, तो कुछ लोग उनको सरकार का चापलूस तक बता रहे हैं। 

दरअसल ये पूरा मामला शुरू हुआ एक वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता की ट्वीट से। शेखर गुप्ता ने एक ट्वीट कर कोरोना से बेकाबू हुए हालातों को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”60 के दशक में एक बच्चे के तौर पर मैनें कई संकट देखे। तीन युद्ध, खाने की कमी और भी कई सारी आपदाएं। ये विभाजन के बाद का सबसे बड़ा संकट है और सरकार को इस तरह से एक्शन से बाहर होते नहीं देखा। कॉल करने के लिए कोई कंट्रोल रूम नहीं है। कोई जवाबदेह नहीं। ये पूरी तरह से हारी हुई सरकार है।”

लेकिन शेखर गुप्ता का ये ट्वीट अनुपम खेर को कुछ खास पसंद नहीं आया। जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि अनुपम खेर खुद ही लोगों को निशाने पर आ गए। अनुपम ने ट्वीट करते हुए लिखा- “आदरणीय शेखर गुप्ता जी! ये कुछ ज़्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। कोरोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना ज़रूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!”

 

अनुपम खेर के द्वारा ट्वीट कर ये कहना “आएगा तो मोदी ही”, लोगों को रास नहीं आया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको खूब सुनाना शुरू कर दिया। देखिए अनुपम खेर की इस ट्वीट पर लोगों ने कैसे कैेसे रिएक्शन दिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here