3 शादियां करने वाले अनूप जलोटा को अपनों ने दिया था धोखा, पीठ पीछे स्टूडेंट के साथ बीबी करती रही कांड

Anup Jalota affair between his student and wife went on behind his back for 4 years
Source- Google

बॉलीवुड के कई सितारे हैं जिनके कई सारे अफेयर रहे. इंडस्ट्री में काम के दौरान शुरू हुए ये अफेयर कुछ रिश्तों में तब्दील हुए तो कुछ समय के साथ टूट गए लेकिन इन स्टार के अफेयर के बीच एक अफेयर का किस्सा मशहूर गायक अनूप जलोटा की पत्नी और संगीत निर्देशक रुप कुमार राठौड़ का भी है. जो चर्चा में तब आया जब संगीतकार की पत्नी ने अपने पति के स्टूडेंट के साथ शादी कर ली.

Also Read- सिल्क स्मिता : साउथ की वो दिग्गज एक्ट्रेस जिनके लिए निर्माता और सितारे करते थे तारीखों का इंतजार. 

1984 में शुरू हुआ सोनाली सेठ और रूप का अफेयर 

ये किस्सा 80 के दशक का है जब मशहूर गायक अनूप जलोटा गजल और भजन गायक थे और इस दौरन उनकी शादी सोनाली सेठ से हुई थी. वहीँ इस समय के मशहर संगीत निर्देशक रुप कुमार भी अनूप की ही टीम का हिस्सा थे. रुप कुमार अनूप के स्टूडेंट थे और अनूप की टीम में रहते हुए वो तबला बजाते थे.

Anup Jalota
Source- Google

4 साल बाद रुप कुमार के साथ भाग गयी अनूप की पत्नी 

जहाँ कई सारे कार्यक्रम में अनूप और उनकी टीम के साथ रूप भी जाते थे तो वहीं इस दौरान रुप कुमार की मुलाकात अनूप की पत्नी सोनाली से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों का दिल एक दूसरे पर आ गया. कहा जाता है रूप और सोनाली का अफेयर साल 1984 में शुरू हुआ था जब एक शो के लिए अनूप को अमेरिका जाना था. अनूप अपनी पत्नी को भी साथ ले जाना चाहते थे लेकिन सोनाली ने मना कर दिया था और इसी साल से अनूप की पत्नी रहते हुए सोनाली और रूप का अफेयर शुरू हुआ जो 4 साल तक चला और एक दिन वो समय आया जब अनूप की पत्नी सोनाली ने रुप कुमार के साथ भाग गयी

roop kumar
Source- Google

रिपोर्ट के अनुसार, जब अनूप को अपनी पत्नी और स्टूडेंट के अफेयर और शादी करने के बारे में पता चला तो उन्हें बड़ा झटका लगा था. पत्नी और अपने स्टूडेंट और साथी कलाकार की धोखेबाजी से अनूप टूट चुके थे. उन्होंने इसका काफी विरोध किया था और रुप को इंडस्ट्री में काम न मिले इसके लिए भी अनूप ने प्रयास किए लेकिन अनूप की कोशिशें नाकाम रही. रुप को अपने बड़े भाई श्रवण कुमार राठौर के चलते इंडस्ट्री में काम मिलता रहा.

rk rathod and sonali 1
Source- Google

वहीं अनूप ने सोनाली से मिले धोखे के बाद बीना भाटिया से शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला था. फिर दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. वहीँ इसके बाद गायक अनूप ने तीसरी शादी मेधा जलोटा से की थी. लेकिन इस शादी में साल 2014 में खत्म हो गयी.

anup jalota jasleen
Source- Google

वहीं इसके बाद अनूप का जसलीन मथारू के साथ रिलेशनशिप का ऐलान हुआ दरअसल, बिग बॉस सीजन 12 अनूप जलोटा ने अपनी दोगुनी उम्र के भजन गायक के साथ एंट्री ली शो में दोनों ने ये कहकर हिस्सा लिया कि वो एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.

bigg boss
Source- Google

नेशनल टीवी पर हुए इस ऐलान से हर कोई शॉक था पर बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही अनूप ने खुलासा किया कि जसलीन सिर्फ उनकी स्टूडेंट हैं. बता दें, बिग बॉस शो के दौरान ये दोनों एक-दूसरे के सतह इश्क फरमाते हुए नजर आये थे जिसकी वजह से कुछ समय तक लोग इनके प्यार को सच मान बैठे थे.

Also Read- जब शादीशुदा नाना पाटेकर को मनीषा कोईराला से हो गया था प्यार, इस एक्ट्रेस की वजह…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here