बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को कई महीनों का वक्त गुजर चुका है, लेकिन एक्टर की मौत की असल वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है। सुशांत के फैंस उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए आवाज उठाते रहते हैं। सुशांत को लेकर रोजाना ही कोई ट्रेंड देखने को मिल जाता है।
वहीं सुशांत की मौत के बाद से ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। अंकिता ने सुशांत के साथ ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल में काम किया और इस दौरान ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। सुशांत और अंकिता का अफेयर लंबे समय तक चला था। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों ने अलग होने का फैसला किया।
ट्रोलिंग से परेशान हुईं अंकिता लोखड़े
जब सुशांत की मौत की खबर आई, तो तमाम लोगों की तरह अंकिता को भी भरोसा नहीं हुआ कि उनके जैसा इंसान ऐसा कदम उठा सकता है। अंकिता के लिए भी ये मानना मुश्किल था। यही वजह थी कि सुशांत को इंसाफ दिलाने की मुहिम से अंकिता भी जुड़ी। लेकिन अब धीरे-धीरे वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है और शायद यही बात कुछ लोगों को रास नहीं आ रही। अंकिता को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से वो परेशान हो गई। ऐसा खुद एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी कर कहा है।
दरअसल, अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ जब जब कोई वीडियो या फोटो शेयर करती हैं, तो लोग उनको काफी भद्दी भद्दी बाते बोलते हैं और सुशांत के साथ रिश्ते को लेकर उन पर सवाल भी उठाते हैं। इसको लेकर अंकिता हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आई। इस दौरान उन्होनें ट्रोलर्स पर जमकर भड़ास निकाली। अंकिता ने कहा कि जो लोग उनकी कहानी नहीं जानते वो उन पर उंगलियां उठा रहे हैं।
‘मुझे नहीं..लेकिन मेरे पैरेंट्स को फर्क पड़ता है’
वीडियो में अंकिता कहती नजर आ रही हैं- ‘मैं अगर आपको पसंद नहीं तो मुझे अनफॉलो कर दें। मैं काफी दिनों से ये देख रही हूं कि लोग मुझे गंदी-गंदी गालियां देते हैं। मैं कोई भी वीडियो और पोस्ट डालती हूं तो उस पर लोग गंदे गंदे कमेंट करते हैं। मुझे ये बहुत हर्ट करता है। शायद मुझे इससे उतना फर्क नहीं पड़ता, जितना मेरे पैरेंट्स को पड़ा है। वो ये सबकुछ नहीं सह सकते क्योंकि वो इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं।’
अंकिता आगे कहती हैं- ‘किसी को भी ये हक नहीं कि वो किसी के रिश्ते पर सवाल उठाए। किसी और के रिश्ते को कोई जज नहीं कर सकता। वो लोग मेरे रिश्ते पर उंगली उठाते हैं, जो जानते नहीं। जिन्हें मेरी कहानी के बारे में नहीं पता। मेरे पर आरोप लगाना बंद करें।’
‘आप लोग तब कहां थे जब…’
वो आगे भड़कती हुई बोलती हैं- ‘अगर आपको इतना ही प्यार था तो पहले कहां पर थे, जब सारी चीजें खत्म हो रही थीं लाइन में? मैनें भी डिप्रेशन का सामना किया। मैं भी बहुत रोई हूं। तब मेरा परिवार ही मेरे साथ था। मैं इन सबमें कहां पर गलत थी?’
अंकिता कहती हैं- ‘मेरी कहानी के बारे में किसी को नहीं पता और मुझे इसके बारे में सुनाना भी नहीं। जिंदगी में सबके अपने अपने मोटिव होते हैं। सुशांत को लाइन में ग्रो करना था और उसने ऐसा किया भी। वो अपने रास्ते पर चला गया। मैं कहां गलत साबित हुई इस सबमें। मुझे क्यों गालियां दी जाती हैं। मुझे अपनी कहानी किसी को नहीं सुनानी। आप मेरी स्टोरी के बारे में कुछ नहीं जानते, इसलिए मुझे ब्लेम करना बंद कर दीजिए। ये बहुत तकलीफ देता है।’
अंकिता ने आगे कहा- ‘मैं इतने सालों से उसकी लाइफ का हिस्सा ही नहीं थीं। लेकिन उसकी ओर मेरी एक जिम्मेदारी थी, जिसको मैनें अच्छे से निभाने की कोशिश की। उम्मीद हैं कि आप लोग इन बातों को समझेंगे और कुछ भी बोलने से पहले 10 बार सोचना कि आप बोल क्या रहे हैं।’