थिएटर की रौनक एक बार फिर से लौटती हुई दिखने लगी है। गंगूबाई काठियवाड़ी के बाद अब फिल्मी फ्राइडे में एक और बड़ी फिल्म आज रिलीज हुई। ये फिल्म है झुंड, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। जिस भी फिल्म में अमिताभ बच्चन हो, उसके लिए लोगों में एक्साइटमेंट होना तो लाजमी है। ऐसा ही कुछ झुंड के साथ भी है। झुंड के लिए बिग बी के फैंस पहले ही काफी एक्साइटेड थे। वहीं फिल्म के ट्रेलर ने लोगों की इस बेताबी को और बढ़ा दिया था।
आज शुक्रवार को झुंड सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं, लेकिन उससे पहले फिल्म से जुड़ी कुछ बात जानना चाह रहे हैं, तो वहीं हम आपके लिए लेकर आए हैं। हम अपने इस आर्टिकल में आपके लिए अमिताभ बच्चन की झुंड का रिव्यू लेकर आए हैं। कैसे ही बिग बी की ये फिल्म? मूवी की कहानी क्या है? अमिताभ समेत बाकी कलाकारों की एक्टिंग कैसी है? साथ ही इस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है? ये सबकुछ हम जानेंगे…
फिल्म की स्टोरी क्या है?
सबसे पहले बात करते हैं अमिताभ बच्चन की झुंड की। झुंड एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें अमिताभ एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स प्रोफेसर का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं। झुंड की कहानी विजय बरसे नाम के एक शख्स के जीवन पर आधारित है। विजय बरसे स्लम सॉकर NGO के संस्थापक थे। विजय ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कई बच्चों की जिंदगी संवारी।
अब झुंड में अमिताभ उन्हीं का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं। मूवी में अमिताभ के किरदार का नाम विजय बोराड़े हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कुछ ऐसी है कि विजय बोराड़े अपनी रिटायरमेंट के पास होते हैं। एक दिन वो अपनी कुछ बच्चों को डब्बे से खेलते हुए देखते हैं। बस यहीं से विजय को एक आइडिया आता है। जहां लोग स्लम में रहने वाले इन बच्चों की तुलना गंदगी से करते हैं, तो वहीं विजय इनके अंदर छिपे हुए टैलेंट को देखकर उसको निखारने का काम करते हैं। विजय बोराड़े इन बच्चों को नशे और क्राइम जैसी चीजों से दूर रखकर सही दिशा दिखाने की कोशिश करते हैं। फिल्म में आपको रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर जैसे सितारे भी देखने को मिलेंगे। ये फिल्म सैराट में भी काम कर चुके हैं। झुंड का डायरेक्शन नागराज मंजुले ने किया हैं।
अमिताभ ने एक बार फिर किया कमाल
फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर शानदार काम किया है। बिग बी विजय के रोल में अपने किरदार को जीते हुए नजर आए। आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु की भी एक्टिंग बढ़िया हैं। वहीं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों का किरदार निभाने वाले कलाकारों का काम भी दमदार है।
लोगों का मिल रहा ऐसा रिस्पॉन्स
बिग बी की इस मूवी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिस्पॉन्स सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं झुंड को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं…
एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा- ‘झुंड एक खूबसूरत फिल्म है, जो इमोशंस की एक रोलर कोस्टर राइड है। इसने मुझे हंसाया, इसने मुझे रुलाया, सबसे इसने मुझे लाइफ के लिए इंस्पायर किया।’
क्या देखनी चाहिए फिल्म?
झुंड के लिए समाज को एक बेहद ही स्पेशल मैसेज देने की कोशिश की गई है। ऐसे में ये मूवी एक बार तो जरूर देखनी चाहिए। अगर आपको स्पोर्ट्स में दिलचस्पी है, तो ये फिल्म आपके लिए ही है। फिल्म में हर किसी ने कमाल का काम किया है। डायरेक्शन भी जबरदस्त है। ऐसे में आपको फिल्म देखकर ये नहीं लगेगा कि आपने समय या पैसा बर्बाद हुआ।