आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस हैं, तुम्हारे पास क्या है?… ये डायलॉग फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन ने बोला था और इस डायलॉग का जवाब देते हुए शशि कपूर ने कहा मेरे पास माँ है… इस डायलॉग के जवाब के बाद अमिताभ कुछ नही कहते लेकिन अमिताभ इसका जवाब दे सकते थे वो कह सकते थे मेरे पास भाई है. आज इस डायलॉग के जवाब देने की बात इसलिए क्योंकि आज अमिताभ के पास गाड़ी, बंगला बैंक बैलेंस समेत जो भी शोहरत है वो सब उनके भाई की वजह से हैं और वो छाती ठोककर कह सकते हैं मेरे पास भाई है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको अमिताभ के भाई के बारे में बताने जा रहे हैं जो लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन रियल लाइफ में अमिताभ को बिग बी बनाने में उन्होंने बड़ा किरदार निभाया है.
Also Read-सांप वाले इस प्रैंक की वजह से टूट गयी ये हिट जोड़ी.
अमिताभ ने किया अपने भाई का जिक्र
अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है और उन्हें महानायक बनाने में उनके भाई का हाथ है और इस बात का खुलासा खुद अमिताभ ने किया. दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति 15 के सेट पर अमिताभ अपने फैमिली और करियर के मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं. वहीं इसी शो के एक एपिसोड में उन्होंने अपने भाई का जिक्र भी किया.
‘केबीसी 15’ के लेटेस्ट फैमिली स्पेशल वीक एपिसोड में ‘बिंदास भाटिया’ फैमिली आई थी इस खास एपिसोड में भाई-बहन की जोड़ी को हॉट सीट पर आई तब इस दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा, “देखिए मैं आपको बताता हूं, जैसे भाई बहनों में या दो भाइयों का रिश्ता होता है ना, जो छोटा होता है कहीं ना उसके लिए एक प्रोटेक्टिव वातावरण बनाते हैं हमलोग. की उसकी देख रेख करते रहे.” उन्होंने कहा कि उनका एक छोटा भाई अजिताभ बच्चन भी है और उनके बीच 5-6 साल का अंतर है
भाई की वजह से एक्टर बन पाए अमिताभ
वहीं अमिताभ बच्चन ने बताया कि कि कैसे उन्हें हमेशा अपने छोटे भाई-बहन की प्रोटेक्शन की ज़िम्मेदारी का अहसास होता था और दिलचस्प बात यह है कि यह उनके छोटे भाई ही थे जिन्होंने फिल्मों की दुनिया में एंट्री करने के उनके फैसले में प्रमुख भूमिका निभाई थी. बिग बी ने बताया कि उनके भाई ने कहा था “देखो तुम्हें फिल्मों में जाना चाहिए.” और ये बात मेरे भाई ने तब कहै थी जब हम कोलकाता में नौकरी कर रहे थे, भाई ने जहाँ मुझे फिल्मों में जानेके लिए कहा तो वहीं मेरी तस्वीर लेकर एक प्रतियोगिता में भेजी अमिताभ बच्चन ने आगे खुलासा किया कि वह उस प्रतियोगिता में वो रिजेक्ट हो गये लकिन अजिताभ ने उनके दिमाग में एक्टर बनने का आइडिया डाल दिया था उसिस आईडिया कि वजह से आज वो इतने बड़े एक्टर बन बन पाए हैं.
आपको बता दें, अमिताभ बच्चन जब एक्टर बन गए तो मुंबई आ गए लेकिन अजिताभ कलकत्ता में ही काम करते रहे. कुछ समय बाद वो भी मुंबई आए और कहते हैं कि काफी समय तक वो अपने बड़े भाई के मैनेजर भी रहे.