आज जिसे सदी का महानायक कहा जाता है, जो 5 दशकों से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में धूम मचाए हुए हैं… लेकिन जब फिल्मों की शुरुआत हुई तो लगा कि अब घर वापिस जाना ही बेहतर होगा। जिस फिल्म को लेकर फैसला किया कि अगर ये फिल्म फ्लॉप हुई तो बोरिया बिस्तरा बांध तक वापिस इलाहाबाद लौट जाएंगे, उस फिल्म ने पूरी जिंदगी ही बदल दी। ये महानायक है बिग बी अमिताभ बच्चन और जिस फिल्म ने उनकी जिंदगी को बदल दिया वो थी 1973 में आई जंजीर।
बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनीं जंजीर
जंजीर से अमिताभ एंग्री यंग मैन की इमेज वाले एक्टर बन गए और वो फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। लेकिन क्या आप जानते है कि जंजीर असल में अमिताभ के लिए तो लिखी ही नहीं गई थी और न ही वो फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की पहली पसंद थे। राजकुमार की एक बात ने अनजाने में अमिताभ के लिए एक बड़ा रास्ता खोल दिया और ये फिल्म अमिताभ की झोली में आ गिरी। कैसे मिली अमिताभ को जंजीर? इसके पीछे की कहानी वाकई में काफी दिलचस्प है…
हर किसी ने किया फिल्म से इनकार तो…
दरअसल जब प्रकाश मेहरा ने जंजीर की कहानी पर फिल्म बनाने का फैसला किया था, तब रोमांटिक फिल्मों का दौर चल रहा था। ऐसे में एक एक्शन फिल्म बनाना बड़ा हुआ था प्रकाश मेहरा के लिए, लेकिन वो हर हाल में फिल्म बनाना चाहते थे। प्रकाश मेहरा सबसे पहले इस फिल्म की कहानी को लेकर शम्मी कपूर के पास पहुंचे। लेकिन शम्मी कपूर ने ये कहकर मना दिया कि इस फिल्म में हीरो का न तो कोई गाना है, न हीरो रोमांस करता है और न ही वो मुस्कुराता है। शम्मी कपूर के बाद प्रकाश मेहरा धर्मेंद्र, देव आनंद और दिलीप कुमार के पास भी कहानी लेकर पहुंचे थे।
बतौर निर्माता ये प्रकाश मेहरा की पहली फिल्म थी, साथ ही इसी फिल्म के साथ पहली बार सलीम जावेद की भी जोड़ी बनी। जब सभी ने इनकार कर दिया तो प्रकाश मेहरा राजकुमार के पास पहुंचे। मगर राजकुमार ने ये कहकर प्रकाश मेहरा की बेइज्जती की कि उनके सर में लगा चमेली के तेल की खुशबू उन्हें पसंद नहीं आई और वो इसलिए फिल्म नहीं करेंगे। प्रकाश मेहरा बुझे मन से लौट आए, और ये सोचने लगे कि कौन उनकी फिल्म के लिए फिट बैठेगा।
…और बदल गई अमिताभ की किस्मत
ऐसे में उनके लिए मसीहा बनकर आए फिल्म में शेर खान का रोल कर रहे प्राण साहब। प्राण साहब ने प्रकाश मेहरा को बताया कि उन्होंने महमूद साहब की फिल्म बोम्बे टू गोवा में एक नए अभिनेता को देखा है, वो इस रोल के लिए फिट बैठेगा। प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन की कुछ पुरानी फिल्में देखी और वो फिल्म अमिताभ की झोली में आ गिरी। अमिताभ खुद भी इस फिल्म के मिलने से हैरान थे। उन्होंने जावेद अख्तर से इस बारे में पूछा भी था कि उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही है फिर ये फिल्म उन्हें क्यों ऑफर की गई, जिस पर जावेद साहब ने कहा कि उन्होंने उन्हें बॉम्बे टू गोआ में देखा था और एक फाइट सीन में च्विंइगम चबाते हुए बड़े ही रौब से उठते है और लड़ते हैं और जंजीर के लिए ऐसी ही टफ एंड रफ एक्टिंग चाहिए थी।
इसलिए ये फिल्म अमिताभ को मिली। अमिताभ आज भी ये नहीं समझ पाएं कि आखिर उस च्विंगम वाले सीन का उन्हें जंजीर मिलने से क्या रिश्ता है। जंजीर अमिताभ के करियर का टर्निंग पॉइंट थी। इसके बाद अमिताभ ने हर तरह के कैरेक्टर को किया और एक के बाद एक वो सफल फिल्में देते रहे। आज भी जंजीर फिल्म को पसंद करने वालों की कमी नहीं है। ये वो फिल्म है जिसने कई सितारों की जिंदगी को बदलकर रख दिया।