कोरोना के खिलाफ जंग मे कई बॉलीवुड सेलेब्स बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। चाहे वो सोनू सूद हो या फिर सलमान खान, अनुष्का शर्मा और दूसरे सितारे…हर कोई इन मुश्किल हालातों में अलग-अलग तरीके से मदद कर रहा है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी इसमें पीछे नहीं। बिग बी लगातार जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हैं।
जहां एक तरफ विराट-अनुष्का जैसे कई सेलिब्रिटी फंडरेजिंग के जरिए मदद के लिए पैसा जुटाने में लगे है, तो वहीं इस पर अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनको ऐसा करने में शर्म आती है।
दरअसल, बिग बी ने हाल ही में एक ब्लॉग लिखा, जिसमें उन्होंने फंडरेजिंग के जरिए पैसा जुटाने पर अपनी बात रखीं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि वो फंडरेजर्स से दूर रहते हैं, क्योंकि दूसरे से फंड के लिए पैसे मांगना में उनको शर्मिंदगी महसूस होती है।
‘मेरे पास सीमित साधन, लेकिन…’
बिग बी ने लिखा- “जब भी दान मैं दे सकता हूं, दे देता हूं..मेरा साधन काफी सीमित हैं। ऐसा लगता नहीं होगा, लेकिन ऐसा है। मैं उन्हें किसी कैंपेन या डोनेशन के जरिए इकट्ठा करने की कभी कोशिश नहीं की। मुझे ऐसा लगता है कि फंड्स के लिए किसी से पैसे मांगना शर्मिंदगी की बात होगी।”
अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं- “ऐसा हो सकता है कि किसी इवेंट में मैनें वॉइस-ओवर के तौर पर हिस्सा लिया हो, लेकिन सीधे तौर पर योगदान करने को कभी नहीं कहा। ऐसा कुछ कभी अनजाने में किया हो, तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।”
दरअसल, महानायक से ये सवाल पूछे जा रहे थे कि अन्य सितारों की तरह वो भी क्यों फंडरेजिंग की शुरुआत नहीं कर रहे। इस पर वो कहते हैं कि फंडरेजिंग का काम सच में काबिले तारीफ है, लेकिन मैं इसे खुद कभी शुरू नहीं करुंगा। अमिताभ ने कहा कि पूरे सम्मान के साथ मैं ये कहना चाहूंगा कि कभी-कभी मैं अकेले जितने पैसे दान करता हूं, वो फंडरेजर के अमाउंट जितना ही होता है। मैनें मांगा नहीं दिया है। ‘
क्यों अपने डोनेशन के बारे में बता रहे बिग बी?
अमिताभ बच्चन ने आगे अपने ब्लॉग में ये भी बताया कि वो अब तक 25 करोड़ रुपये की निजी तौर पर दान कर चुके हैं। उनका कहना है कि वो दान के बारे में अब इसलिए बता रहे हैं, जिससे लोगों को भरोसा हो कि वो सिर्फ भरोसा ही नहीं दे रहे, बल्कि उसे निभा भी रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों अमिताभ बच्चन को कोरोना काल में मदद नहीं करने को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा था। जिसके बाद उन्होंने खुद सामने आकर बताया कि वो कैसे अब तक लोगों की कैसे-कैसे मदद कर चुके हैं।
विरुष्का-प्रियंका जुटा रहे फंडरेजिंग के जरिए पैसा
वैसे बता दें कि ऐसे कई सितारे है, जो फंडरेजिंग के जरिए पैसा इकट्ठा करने की कोशिशों में जुटे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी इसकी शुरुआत की थीं, जिसमें कई हॉलीवुड के सेलेब्स भी अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं विराट-अनुष्का ने भी फंडरेजिंग के जरिए पैसे जुटाए। वैसे इस फंडरेजिंग में खुद विरुष्का ने भी 2 करोड़ का दान दिया। हाल ही में इस फंडरेजिंग ने अपने टारगेट को पूरा कर लिया, जिसके बाद विराट-अनुष्का ने सामने आकर योगदान देने के लिए फैंस को धन्यवाद भी कहा था।