अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है…उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं…जिनमें से कई फिल्में कल्ट क्लासिक हैं तो वहीं कई फिल्मों ने अमिताभ के करियर पर ग्रहण भी लगाने का काम किया…बॉलीवुड में इंट्री लेने के बाद लंबे समय तक अमिताभ बच्चन को अपनी एड़ियां घिसनी पड़ी थी..उनकी शुरुआती कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं..कोई उनके साथ काम तक नहीं करना चाहता था..इसी बीच उनकी एक फिल्म रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया और उसके बाद हमेशा के लिए अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए थे.
और पढ़ें: फिल्म गदर की सफलता के बाद इस डायरेक्टर ने अमीषा को दे दी थी रिटायरमेंट की सलाह
1975 में रिलीज हुई थी यह फिल्म
अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का नाम है दीवार..1975 में यह रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए थे. इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा शशि कपूर, नीतू सिंह, निरुपमा राय और परवीन बीबी जैसे दिग्गज कलाकार थे. अमिताभ की इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा और प्यार दिया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नही की थी. 1975 में रिलीज हुई दीवार फिल्म दर्शकों में इतनी पॉपुलर रही कि सिनेमाघरों में 2 साल तक धुआंधार कमाई करती रही थी. साल 2025 में इस फिल्म के 50 साल पूरे हो जाएंगे.
ध्यान देने वाली बात है कि उस दौर में यह फिल्म 1 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन इसका कलेक्शन सात गुना से भी ज्यादा रहा था..जी हां, इस फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था. इसमें से 1 करोड़ से ज्यादा रुपये तो इस फिल्म ने सिर्फ मुंबई से ही कमा लिए थे. दीवार फिल्म के रिलीज होने पर उसके टिकट का मूल्य सिर्फ 2.40 रुपए था, और लगभग 31 मिलियन टिकट बेचे गए थे.
100 हफ्ते तक सिनेमाघरों में चली थी
बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली दीवार फिल्म 1975 के समय की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसमें रोल करने वाले सभी कलाकारों की एक्टिंग और कहानी संवादों के लिए प्रशंसा भी मिली. दीवार फिल्म से अमिताभ के अभिनय को भारतीय सिनेमा जगत में एंग्री यंग मैन की पहचान मिली. यह एक एक्शन क्राइम फिल्म थी, जो यश चोपड़ा द्वारा फिल्माई गई थी. इस फिल्म की कहानी को सलीम जावेद द्वारा लिखा गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बी अमिताभ की दीवार फिल्म सिनेमा घरों में 100 हफ्ते से भी अधिक समय तक रिलीज रही थी. कमाई के मामले में इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड ध्वस्त कर दिए. 1975 का साल अमिताभ की कामयाबी के लिए काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि उसी साल उनकी धांसू फिल्म शोले भी रिलीज हुई थी.
और पढ़ें: पहली फिल्म में मात्र 51 रुपये में किया काम, बॉलीवुड का यह स्टार आज है करोड़ों का मालिक