राजामौली! ये नाम इस समय चर्चा में बना हुआ है क्योंकि राजामौली की 12वीं फिल्म RRR ने हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. 25 मार्च, 2022 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे तो वहीं इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स जीता और उसके बाद ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किया. इन सभी उपलब्धियों का क्रेडिट राजामौली को जाता है क्योंकि राजामौली एक ऐसे डायरेक्टर जिनकी अभी तक सारी फिल्में हिट हुई है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि राजामौली ने कौन-सी वो 11 फिल्म बनायीं है और जो सभी हिट हुई है.
राजामौली की वो फ़िल्में जो हिट हुई
2001 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजामौली ने सबसे पहले 2001 ‘स्टूडेंट नंबर वन’ बनायीं थी. इस मूवी में जूनियर एनटीआर के अलावा गजाला और राजीव कनकला ने काम किया है और ये फिल्म हिट साबित हुई. इसके बाद राजामौली ने फिल्म सिमहाद्रि बनायीं. 9 जुलाई, 2003 को रिलीज हुई इस फिल्म में जूनियर NTR के अलावा भूमिका चावला, अंकिता और मुकेश ऋषि ने काम किया है और ये फिल्म हिट रही.
हर साल फिल्म हुई हिट
इस फिल्म के बाद हर साल राजामौली की फिल्म रिलीज़ हुई. राजामौली की तीसरी फिल्म ‘साईं’ आई. ये फिल्म 23 सितंबर, 2004 को रिलीज हुई थी। इसमें रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा के अलावा नितिन, शशांक और प्रदीप रावत ने काम किया है। इसके बाद अगले साल आती है राजामौली की चौथी फिल्म आई ‘छत्रपति’ जो फिल्म 30 सितंबर, 2005 को रिलीज हुई इसमें प्रभास के अलावा श्रिया सरन, शफी, भानुप्रिया और प्रदीप रावत नजर आए थे। पांचवी फिल्म विक्रमरकुडु जो 23 जून, 2006 को रिलीज हुई थी। इसमें रवि तेजा के अलावा अनुष्का शेट्टी ने काम किया है।राजामौली की छठी फिल्म यमदोंगा है। यह मूवी 15 अगस्त, 2007 को रिलीज हुई थी। फिल्म में जूनियर NTR के अलावा मोहन बाबू, प्रियामणि, ममता मोहनदास और ब्रह्मानंदम नजर आए थे.
वहीं राजामौली की सातवीं फिल्म मगधीरा थी, जो कि 31 जुलाई, 2009 को रिलीज हुई थी। इसमें राम चरन तेजा के अलावा काजल अग्रवाल, देव गिल और श्रीहरि नजर आए थे। इसके बद्द राजामौली की आठवीं फिल्म मर्यादा रमन्ना आई और यह मूवी 23 जुलाई, 2010 को रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी नौवीं मूवी ईगा आई इसमें सुदीप के अलावा नानी और समांथा रूथ प्रभु ने काम किया है।
बाहुबली और RRR भी हुई हिट
इसके बाद राजामौली की दसवीं फिल्म बाहुबली द बिगनिंग आई 10 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई थी। इसमें प्रभास के अलावा अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राणा दग्गुबती, राम्या कृष्णन, सत्यराज और नासेर नजर आए थे और ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. राजामौली की 11वीं फिल्म बाहुबली का सेकेंड पार्ट बाहुबली द कन्क्लूजन है। यह फिल्म 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज हुई थी। इसमें प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना जैसे कलाकार थे और इस फिल्म ने करोड़ो की कमाई करी.
इसी के साथ अब हाल ही में बड़े परदे पर राजामौली की 12वीं फिल्म RRR आई थी. 25 मार्च, 2022 को रिलीज़ हुई इस फिल्म में जूनियर NTR के अलावा रामचरण तेजा, अजय देवगन, आलिया भट्ट ने काम किया है। जहां इस इस फिल्म ने 1100 करोड़ कमाए तो वहीं इस फिल्म ने कई सारे अवार्ड भी आपने नाम किए.