आलिया भट्ट की अपकमिंग मूवी गंगूबाई काठियावाड़ी काफी समय से सुर्खियों में बनी हैं। आलिया के फैंस लंबे समय से फिल्म के रिलीज होने का इंतेजार कर रहे हैं, लेकिन कोरोना की वजह से इसकी रिलीज डेट कई बार टल चुकी। हालांकि अब जल्द ही ये इंतेजार खत्म होने जा रहा हैं। क्योंकि गंगूबाई काठियावाड़ी जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर आज यानी 4 फरवरी को आउट किया गया है।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं इस फिल्म से दर्शक काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। गंगूबाई के ट्रेलर में आलिया भट्ट का धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में आलिया भट्ट रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की गंगूबाई का किरदार निभाती हुई नजर आएगी। उनके साथ फिल्म में अजय देवगन डॉन के किरदार में दिखाई देंगे। आइए आज हम आपको गंगूबाई काठियावाड़ी के ट्रेलर से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं…
किस पर बनी हैं ये फिल्म?
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर कौन थीं गंगूबाई जिन पर ये फिल्म बनी हैं? गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। उनका नाता गुजरात के काठियावाड़ से था। गंगा गुजरात के बहुत अच्छे परिवार से थीं। गंगा का सपना मुंबई जाकर हीरोईन बनने का था। 16 साल की छोटी उम्र में ही उन्हें अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया और वो उसके झांसे में फंस गई। गंगा ने उससे शादी कर ली। उसके पति ने उसे मुंबई में हीरोईन बनने के सपने दिखाकर और बाद में सिर्फ 500 रुपये के लालच में कोठे पर बेच दिया।
इसके बाद गंगा के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए और संघर्षों से लड़ते-लड़ते वो धीरे-धीरे कोठेवाली गूंगबाई बन गईं। गंगूबाई हमेशा ही सेक्सवर्कस के लिए अपनी आवाज उठाया करती थी और साथ ही उन्होनें अनाथ बच्चों के लिए भी कई अच्छे काम किए हैं।
कैसा है मूवी का ट्रेलर?
फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त लग रहा है और आते ही ये छा गया। गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट का एकदम अलग और अनोखा रूप देखने को मिल रहा है। आलिया ने जिस तरह इस रोल में खुद को ढाला है, उसकी तारीफ होनी चाहिए। फिल्म में आलिया के कई दमदार डायलॉग देखने को मिलते हैं। “कहते हैं कमाठीपुरा में कभी अमावस्या की रात नहीं होती, क्योंकि वहां गंगूबाई रहती है।” जैसे कई दमदार डायलॉग्स आपको ट्रेलर में देखने को मिलेंगे।
विजय राज ने फिल्म में रजिया बाई का रोल प्ले किया। उनके भी अभिनय को ट्रेलर में खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं अजय देवगन इसमें एक अहम कैमियो रोल निभाते नजर आएंगे। अजय फिल्म में करीम लाला के रोल में हैं।
कब आएगी फिल्म?
कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म का ट्रेलर अच्छा है। दर्शक भी फिलहाल इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा, ये तो मूवी के रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा। आलिया भट्ट की ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।