आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी लंबे इंतेजार के बाद रिलीज होने के लिए तैयार है। मूवी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी। कुछ दिन पहले आलिया की इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। गंगूबाई के रोल में आलिया छा गई और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई।
जहां एक ओर फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं तो इस बीच ये मूवी कंट्रोवर्सी का शिकार हो गई। दरअसल जिन गंगूबाई की कहानी पर फिल्म की स्टोरी बेस्ड है, उनके परिवारवालों की परेशानी इस फिल्म की वजह से बढ़ गई है। परिवारवालों का कहना है कि मूवी में जिस तरह से गंगूबाई की इमेज दिखाई गई, वो गलत है।
गंगूबाई के परिवारवालों ने लगाए ये आरोप
अब गंगूबाई के परिवारवाले इस मामले को लेकर कोर्ट तक पहुंच गए। उन्होंने इस पर ऐतराज जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। परिवारवालों का कहना है कि इस फिल्म में गंगूबाई को सोशल वर्कर से ज्यादा एक प्रॉस्टिट्यूट की तरह दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग तरह तरह के सवाल कर रहे हैं और इससे बचने के लिए उन्हें बार-बार अपना आशियाना तक बदलने को मजबूर होना पड़ रहा है।
गंगूबाई के बेटे बाबू रावजी शाह ने कहा कि मेरी मां को वेश्या बनाकर रख दिया। लोग अब उनके बारे में बेवजह की बातें कर रहे हैं। गंगूबाई के बेटे इस मामले को लेकर 2021 में भी एक याचिका दायर कर चुके हैं, जिसको लेकर फिल्म के मेकर संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर समन भी जारी किया गया था। हालांकि कोर्ट ने फिल्म पर स्टे लगाने से मना कर दिया। साथ में कोई आपराधिक मानहानि का केस चलाने से भी अंतरिम तौर पर इनकार कर दिया। ये मामला अब भी कोर्ट में है।
जब से गंगूबाई पर ये फिल्म बनाई जा रही है, तब से ही उनके परिवारवालों को परेशानी उठानी पड़ रही है। गंगूबाई के बेटे के वकील बताते हैं- “उनकी लड़ाई उसी वक्त से शुरू हो गई, जब पता चला कि गंगूबाई पर फिल्म बन रही है। तब से ही परिवार छिपता फिर रहा है। वो घर बदल रहे हैं। कई लोग पूछते हैं कि गंगूबाई एक सोशल वर्कर थीं या फिर वेश्या।”
वकील कहते हैं- “ट्रेलर आने से बाद से ही उनका पूरा परिवार हैरान हैं। इसमें जिस तरीके से गंगूबाई को दिखाया गया वो गलत और ये घटिया है। एक सोशल वर्कर को आपने वेश्या के तौर पर पेश किया है। कौन सा परिवार इसको पसंद करेगा। गंगूबाई को आपने एक डायन और लेडी डॉन की तरह दिखाया है।” वकील ने बताया कि हम संजय लीला भंसाली और हुसैन जैदी (जिनकी बुक से गंगूबाई को किरदार लिया गया) को नोटिस भी भेज चुके हैं, लेकिन उनकी तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
फिल्म के लिए नहीं ली गई थी परिवार से परमिशन?
वहीं गंगूबाई की नातिन भी फिल्म को लेकर मेकर्स पर भड़की हुई हैं। नातिन भारती ने कहा- “पैसों के चक्कर में मेकर्स ने गंगूबाई को बदनाम किया। ” साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि इस मूवी को बनाने के लिए उनकी फैमिली की सहमति नहीं ली गई। भारती ने कहा- “हम अपनी नानी की कहानियां गर्व से बताया करते थे, लेकिन जब से ट्रेलर आया है लोग हमसे सवाल कर रहे हैं कि क्या वो एक वेश्या थीं? नानी ने सेक्स वर्कर्स के उत्थान के लिए काम किया। अब इन लोगों ने मेरी नानी को क्या बना दिया।”
जानिए कौन थी गंगूबाई?
जिन गंगूबाई पर ये फिल्म बनाई गई हैं, उनका असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। वो गुजरात के काठियावाड़ से नाता रखती थीं। गंगा गुजरात के बहुत अच्छे परिवार से थीं। गंगा का सपना मुंबई जाकर हीरोईन बनने का था। 16 साल की छोटी उम्र में ही उन्हें अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया और वो उसके झांसे में फंस गई। गंगा ने उससे शादी कर ली। उसके पति ने उसे मुंबई में हीरोईन बनने के सपने दिखाकर और बाद में सिर्फ 500 रुपये के लालच में कोठे पर बेच दिया।
इसके बाद गंगा के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए और संघर्षों से लड़ते-लड़ते वो धीरे-धीरे कोठेवाली गूंगबाई बन गईं। गंगूबाई हमेशा ही सेक्स वर्कस के लिए अपनी आवाज उठाया करती थी और साथ ही उन्होनें अनाथ बच्चों के लिए भी कई अच्छे काम किए हैं।
आलिया भट्ट की ये मूवी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मूवी का ट्रेलर 4 फरवरी को आया। साथ ही इसके अब तक कई गाने भी आ चुके हैं। गंगूबाई काठियवाड़ी फिल्म के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली हैं। मूवी में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज और सीमा पाहवा भी लीड रोल में नजर आएंगे। मूवी की कहानी हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ से ली गई है।