साल 2020 का मार्च महीना था… तब अक्षय की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी आने वाली थीं। सबकुछ अच्छा चल रहा था, फिल्म का ट्रेलर तक रिलीज कर दिया गया। लेकिन फिल्म के आने से पहले ही देश में कोरोना वायरस नाम की खतरनाक बीमारी ने दस्तक दे दी और पूरी दुनिया अस्त व्यस्त हो गई।
लंबे इंतेजार के बाद रिलीज हुई सूर्यवंशी
कोरोना महामारी चलते सभी काम धंधे चौपट हो गए। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी इसका काफी असर पड़ा और कई महीनों तक थिएटर वगैरह बंद पड़ रहे। इसके चलते कई फिल्में रिलीज होने का इंतेजार करती रही। ऐसा ही सूर्यवंशी के साथ भी हुआ। लेकिन अब करीब डेढ़ साल के लंबे इंतेजार के बाद ये मूवी आखिरकार थिएटर में रिलीज हो ही गई।
आज यानी शुक्रवार 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिल्म को लेकर बज काफी लंबे वक्त से बना हुआ था। लोग मूवी का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया।
सूर्यवंशी में वैसे तो अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आ रही हैं। लेकिन साथ में रोहित शेट्टी के सिंघम और सिंबा यानी अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो में हैं। इनके अलावा मूवी का हिस्सा जावेद जाफरी, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर समेत और कई सितारे हैं।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी…
बात फिल्म की कहानी की करें तो इसमें अक्षय कुमार एक ATS चीफ के रोल में नजर आ रहे हैं, जो मायानगरी मुंबई में एक आतंकवादी हमले को रोकने की कोशिश करते हैं। इस मिशन में उनकी मदद करते नजर आएंगे रणवीर सिंह और अजय देवगन। अक्षय के कंधों पर मुंबई को आतंकी हमले से बचाने की जिम्मेदारी है। दरअसल, 1993 में मुंबई में बम ब्लास्ट के लिए एक टन RDX आया था, लेकिन तब 400 किलो RDX का ही इस्तेमाल किया गया। बाकी का बचा हुआ 600 किलो RDX कहां है? क्या इससे किसी दूसरे बड़े हमले की प्लानिंग की जा रही है? इसी से जुड़ी है सूर्यवंशी की कहानी। फिल्म में एक्शन तो जबरदस्त एक्शन देखने को मिल ही रहा है, लेकिन इसके साथ ही मूवी देशभक्ति का इमोशन भी लेकर आती है।
मिल रहे रिस्पॉन्स पर भी डालें नजर
फिल्म रिलीज होते ही छा गई है। लोग मूवी देखने के बाद सोशल मीडिया पर रिस्पॉन्स देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सूर्यवंशी वो फिल्म हो सकती है, जो कोरोना महामारी के बाद थिएटर की रौनक एक बार फिर से लौटा सकती है। साथ ही फिल्म को गोवर्धन पूजा, भाई दूज और रविवार की छूट्टी का भी फायदा मिल सकता है। अगर आप भी इस फिल्म को देखना का मन बना रहे है, तो उससे पहले सोशल मीडिया पर मिल रहे रिस्पॉन्स पर एक बार नजर डाल लें…
#OneWordReview…#Sooryavanshi: DISAPPOINTING.
Rating: ⭐️⭐️
Doesn’t meet the sky-high expectations.Clichéd plot and predictable formula remodelled with new packaging. #ajaydevgan very good, but lacklustre screenwriting is a roadblock.Strictly for #Akki Fans#sooryavanshireview pic.twitter.com/hBmFo3eiiL— Devil_BBankar (@Devil_BBankar) November 5, 2021
#SooryavanshiReview: Masterclass on how to make a proper MASS film with engaging screenplay, Dumdaar Dialogues, High octane action, Chartbuster music & yet have a sense of realism- #Sooryavanshi is the answer!.@akshaykumar in & as #Sooryavanshi is SPECTACULAR!
(1/N)
Rating 4⭐️ pic.twitter.com/9TPW5p0UL4— Prateek (@Cinema_With_PRD) November 5, 2021