अक्षय कुमार की पहचान बॉलीवुड के मोस्ट बिजी एक्टर के तौर पर होती है। वो एक के बाद एक कई फिल्में करते रहते हैं। अक्षय के बारे में कहा जाता है कि जितने वक्त में कई एक्टर्स की एक फिल्म आती है, उतने में खिलाड़ी कुमार 4 फिल्में लेकर आ जाते हैं। आज के वक्त में भी ढेर सारी फिल्में अक्षय के पास है। 18 मार्च को होली के मौके पर वो ‘बच्चन पांडे’ लेकर आ रहे हैं।
इस बीच अक्षय कुमार ने कहा है कि वो ऐसी फिल्मों में ही काम करते हैं, जो कंट्रोल बजट में बनती है और साथ ही इसकी शूटिंग लिमिटेड टाइम में खत्म हो जाए।
एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि उनके लिए फिल्म का बजट काफी अहमियत रखता है। उन्होंने कहा- “मैं मानता हूं कि बजट हिट तो फिल्म हिट। मैं कभी पैसे बर्बाद नहीं करता। मैंने हमेशा लोगों के समय की इज्जत की। इस बात का ध्यान रखता हूं कि अपने को-स्टार्स और क्रू के वक्त का सम्मान करूं, ताकि समय मेरा सम्मान करें। “
इसके साथ ही अक्षय ने ये भी बताया कि उनके लिए एक फिल्म में काम करने का क्राइटेरिया क्या है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति फिल्म के लिए 45 से 50 दिनों से ज्यादा वक्त नहीं दे सकता। आप अगर इतने टाइम पीरियड में फिल्म की शूटिंग पूरी कर लें, तो बजट कंट्रोल में रहेगा। मैं ऐसी फिल्में नहीं कर सकता, जिसमें शूटिंग के लिए 100 दिन देने पड़े।
अक्षय ने कहा कि वो एक मेथड एक्टर नहीं हैं। वो बोले कि मैं उनमें से नहीं हूं जो खुद को एक कमरे में बंद कर लें। मेरे लिए एक्टिंग करो और घर चले जाओ वाला फंडा काम करता है।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी लास्ट फिल्म अतरंगी रे आई थीं। इन फिल्म में उनके साथ सारा अली खान और धनुष भी लीड रोल में थे। अब अक्षय की बच्चन पांडे रिलीज होने को तैयार है। मूवी में कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी जैसे कलाकार भी है। इसके अलावा अक्षय के पास राम सेतु, पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, ओह माय गॉड 2 जैसी फिल्में भी हैं, जिनमें वो आने वाले समय में नजर आएंगे।