अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी पृथ्वीराज लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। अक्षय के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि कोरोना के चलते मूवी की रिलीज डेट टल चुकी है। यशराज के बैनर तले बनी ये फिल्म पहले 21 जनवरी को आने वाली थीं, लेकिन तब रिलीज नहीं हो पाई।
पृथ्वीराज की नई रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ है। हालांकि इस बीच फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, अक्षय और मानुषी छिल्लर स्टारर इस मूवी को कथित तौर पर, CBFC से U/A सर्टिफिकेट मिला है। साथ ही साथ फिल्म का रन टाइम क्या होगा, ये जानकारी भी सामने आई। पृथ्वीराज का रन टाइम 135.39 मिनट बताया गया है। यानी ये फिल्म 2 घंटे 15 मिनट लंबी होगी।
ये फिल्म काफी बड़े बजट पर बनी है, जिसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। पृथ्वीराज एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार मशहूर शासक पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे। मानुषी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। तो वहीं फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
हाल ही में पृथ्वीराज का टीजर रिलीज किया गया था, जिसने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी। हालांकि ये फिल्म विवादों से भी घिरी हुई है। पहले मूवी के टाइटल पर विवाद हुआ और अब ‘राजपूत’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई। राजस्थान में गुर्जरों ने अक्षय कुमार की फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी भी दी है। गुर्जरों का दावा है कि पृथ्वीराज गुर्जर समुदाय से थे और ना कि राजपूत थे। दूसरी ओर राजपूत समुदाय ने उनके दावे को खारिज किया।