बॉलीवुड की फिल्में अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों में घिरी ही रहती हैं। कभी फिल्मों के नाम पर आपत्ति जताई जाती है, तो कभी किसी किरदार और डायलॉग की वजह से हंगामा शुरू होता है। आपको पद्मावत फिल्म को लेकर जो बवाल मचा था, वो तो याद होगा ही। कैसे करणी सेना ने इस फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। पद्मावत के बाद अब करणी सेना के निशाने पर एक और फिल्म आ गई है।
दिवाली पर रिलीज होनी है फिल्म
ये फिल्म है अक्षय कुमार की। फिल्म का नाम ‘पृथ्वीराज’ है। मूवी में अक्षय के अपोजिट मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं मानुषी छिल्लर नजर आने वाली हैं। फिल्म राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है। ये पिक्चर यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है, जिसे डायरेक्ट चंद्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। फिल्म को साल दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाना है।
पृथ्वीराज के नाम पर बवाल
मूवी के रिलीज में अभी काफी वक्त है, लेकिन अभी से इसको लेकर विरोध शुरू हो गया। करणी सेना ने पृथ्वीराज के नाम पर आपत्ति जताई और इसे बदलने की मांग की। मेकर्स के आगे तीन मांगे करणी सेना ने रखी हैं। यही नहीं करणी सेना की तरफ से धमकी दी गई है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तो फिल्म का भी पद्मावत जैसा ही हाल होगा। करणी सेना की डिमांड है कि फिल्म के नाम को बदला जाए और रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कराई जाए।
करणी सेना ने रखीं हैं ये तीन मांगे
करणी सेना के युवा विंग के अध्यक्ष सुरजीत सिंह राजपूत पृथ्वीराज के मेकर्स को अपनी तीन मांगे बताई। उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज फिल्म में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई, हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन इस फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा को लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए। अंतिम हिंदू सम्राट वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान जी के नाम को सम्मान के साथ लेना चाहिए। नहीं तो पद्मावत जैसा हाल हो जाएगा। आगे सुरजीत सिंह राजपूत ने अपनी तीन शर्त भी बताई, जो ये हैं…
1- फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएं।
2- राजपूत समाज के इतिहासकार को दिखाया जाएं।
3- फिल्म का नाम पूरा लिखा जाएं- ‘वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान’
आगे उन्होंने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि अगर हमारी भावनाओं के साथ धोखा किया, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। देशभर के क्षत्रिय सड़कों पर उतरेंगे। जो भी जनहानि होगी, उसका जिम्मेदार यशराज फिल्म्स ही होगा।
वहीं अपनी एक और पोस्ट में सुरजीत सिंह राजपूत ने कहा है- “पृथ्वीराज फ़िल्म में पूरे मान सम्मान के साथ ‘चौहान’ शब्द जोड़ा जाए।”
हालांकि इस पूरे विवाद को लेकर अब तक पृथ्वीराज के मेकर्स की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। हालांकि ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मेकर्स विरोध को देखते हुए मूवी के नाम में बदलाव कर सकते हैं। देखना होगा कि पृथ्वीराज को लेकर जारी ये विवाद आगे क्या मोड़ लेता हैं? मेकर्स फिल्म के नाम में बदलाव करते हैं? अगर नहीं तो करणी सेना आगे क्या कदम उठाती है? ये तो आगे आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।