छत्रपति शिवाजी महाराज से पहले अक्षय कुमार कर चुके इन 7 Real Heroes का रोल, जानिए कैसा रहा हाल?
खिलाडी कुमार यानि की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी पहली मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ ( Vedat Marathe Veer Daudale Saat) की शूटिंग शुरू कर दी है और इस फिल्म में वे छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का किरदार निभा रहे थे। लेकिन ये पहली बार नहीं है कि जब अक्षय कुमार रियल लाइफ हीरोज का किरदार निभा रहे हैं वो इससे पहले भी 7 बार रियल लाइफ हीरोज का किरदार निभा चुके हैं लेकिन इनमे से कुछ ही फ़िल्में हिट हुई.
एयरलिफ्ट
अक्षय कुमार ने साल 2016 में ‘एयरलिफ्ट’ (Airlift) फिल्म में काम किया था. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और इस फिल्म में अक्षय कुमार ने रंजीत कात्याल का रोल निभाया था, जो कुवैत बेस्ड बिजनेसमैन माथुन्नी मैथ्यू से प्रेरित था, जिन्हें टोयोटा सनी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें., मैथ्यू ने 1990 में इराकी आक्रमण के दौरान वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकलवाया था। वहीँ इस बड़े परदे पर आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 123 करोड़ रुपए कमाए थे और यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
रुस्तम
एयरलिफ्ट के बाद अक्षय कुमार की ‘रुस्तम’ (Rustom) फिल्म आई. वहीं इस फिल्मअक्षय कुमार ने नेवी ऑफिसर रुस्तम पावरी का किरदार निभाया था, जो नेवी ऑफिसर के.एम. नानावटी पर आधारित था, जो कथिततौर पर अपनी पत्नी के साथ अफेयर को देखकर अपने दोस्त की हत्या कर देते हैं। फिल्म की कहानी इसी केस को लेकर चले जूरी ट्रायल पर बेस्ड थी। इस फिल्म ने 124 करोड़ रुपए कमी थी और यह फिल्म भी सुपरहिट रही थी।
पैडमैन
2018 में अक्षय ने ‘पैडमैन’ फिल्म में काम किया था ये फिल्म तमिलनाडु के छोटे से एक गांव के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगननाथन पर आधारित है, जो एक ऐसी सुलभ और सस्ती मशीन बनाते हैं, जिससे सस्ते सैनेटरी पैड्स बनाए जा सकें। वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ रुपए की कमाई करी थी.
2018 में ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ (Gold) आई थी और इस फिल्म में उन्होंने 1948 के समर ओलिम्पिक में भारत में हॉकी का पहला गोल्ड मैडल दिलाने वाले तपन दास का किरदार निभाया था और इस फिल्म ने 101 करोड़ रुपए की कमी करी.
‘गोल्ड’ के बाद 2019 में अक्षय कुमार ने हिट फिल्म ‘केसरी’ (kesariकरी। इस फिल्म की कहानी 1897 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित थी और अक्षय कुमार ने इसमें हवालदार ईशर सिंह का रोल निभाया था, जो अपने 20 सिख सिपाहियों के साथ लगभग 10 हजार पश्तून फाइटर्स एक जुंग लड़ते हैं. वहीं फिल्म ने लगभग 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाईजेशन (ISRO) द्वारा लॉन्च किए गए मंगल्यान मिशन पर आधारित थी। फिल्म में अक्षय कुमार ने मिशन मंगल के डायरेक्टर राकेश धवन का रोल निभाया था, जो असल में मंगलयान की लॉन्चिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुब्बिया अरुणान से प्रेरित था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 192 करोड़ रुपए कमाए थे और यह सुपरहिट रही थी।
सम्राट पृथ्वीराज
साल 2022 में आई ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया, जो भारत के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान का था, जिन्होंने आंखें गंवाने के बावजूद मोहम्मद गौरी को जहन्नुम पहुंचा दिया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और इस फिल्म ने सिर्फ 68 करोड़ रुपए कमाए.