Ajay Devgn Naam Film Review: अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध और सफल एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में “फूल और कांटे” से की थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. जिसके बाद अजय देवगन ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है. लेकिन क्या आप है अजय देवगन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘नाम’ के बारें में जो एक्शन-ड्रामा के पुराने दिनों की याद दिलाती है. अगर नहीं तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं.
अजय देवगन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म
अजय देवगन का एक्टिंग शैली गंभीर और प्रभावशाली रही है, और उन्हें एक्शन और ड्रामा फिल्मों में विशेष पहचान मिली है. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है लेकिन हम जिस फिल्म की बात कर रहे है वो फिल्म नाम है जो बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जो आपको समय में पीछे ले जाएगी. इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, समीरा रेड्डी, भूमिका चावला और राहुल देव हैं. यह फिल्म बनने के 10 साल बाद रिलीज हुई है, जिसमें एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का ऐसा तड़का लगा है जो पुराने दिनों की आपको याद दिला देगी.
इस फिल्म की बात करें तो तकनीकी मोर्चे पर अनीस बज्मी ने अच्छा काम किया है. इस फिल्म में अजय देवगन ने हर किरदार को बखूबी निभाया है. समीरा रेड्डी और भूमिका चावला ने भी अपनी भूमिकाओं के साथ जस्टिस किया है. फिल्म में खलनायक के रूप में राहुल देव और यशपाल शर्मा का काम काबिलेतारीफ है. राजपाल यादव, विजय राज और अन्य सपोर्टिंग कैरेक्टर्स ने अपने-अपने किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाया है. ये फिल्म भले ही काफी लंबे वक्त बाद रिलीज हो रही है लेकिन आपको एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज देगी.
also read: बॉलीवुड में क्यों हो रहे इतने तलाक? एआर रहमान की वकील ने उठाया इस राज से पर्दा .
फिल्म की कहानी क्या बताती है
फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी और हुमायूं मिर्जा द्वारा लिखित ‘नाम’ एक एंटरटेनिंग फिल्म है. यह फिल्म शेखर की कहानी बताती है कि एक गैंगवॉर के दौरान मानसिक रूप से बीमार पड़ने के बाद मनाली में नए सिरे से शुरुआत करता है. अब उसकी एक पत्नी और बेटी है. हालांकि तीन साल बाद उसका अतीत सामने आ जाता है, जिसके बाद वो उस लाइफ के बारे में जानने के लिए मुंबई चला जाता है जिसे वह भूल चुका है. क्या वह सच्चाई को बेहतर ढंग से जान पाएगा? अभी और कितने रहस्य खुलने बाकी हैं? ‘नाम’ के दो घंटे के रनटाइम में इन्हीं प्रश्नों के जवाब मिलेंगे.
वर्क फ्रंट पर अजय देवगन
वही अगर अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार सिघंम रिटर्न्स में नजर आये थे. इसके अलवा अजय देवगन इन दिनों ‘सन ऑफ सरदार 2’ के शूटिंग में बिजी हैं.
also read: गुरुग्राम पोक्सो कोर्ट ने वरिष्ठ एंकर चित्रा त्रिपाठी और अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया .