बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल का वक्त हो गया। पिछले साल 14 जून को वो घर पर मृत पाए गए थे। तब से ही इस केस को लेकर जो बवाल मचना शुरू हुआ, वो आज तक नहीं थमा। सुशांत की मौत की सच्चाई दुनिया के सामने अब तक सामने नहीं आई। बीते एक साल से यही सवाल हर तरफ घूम रहा है कि आखिर सुशांत की मौत एक आत्महत्या का मामला है या फिर इसके पीछे कोई साजिश है?
CBI-ED जैसी बड़ी बड़ी एजेंसियां इस केस से जुड़ी हुई हैं, लेकिन केस की गुत्थी को अब तक नहीं सुलझा पाईं। सीबीआई बस यही कह रही है कि वो हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है। इसके अलावा एजेंसी की तरफ से लंबे वक्त से कोई भी अपडेट नहीं दी गई।
हालांकि अब AIIMS की तरफ से सुशांत केस में एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसमें एक्टर की मौत को सुसाइड बताया गया। रिपोर्ट में सुशांत की मौत कितने बजे हुए, इसका टाइम क्या था, इसके बारे में भी बताया गया।
– सोमवार को सामने आई AIIMS की रिपोर्ट के बताया गया है कि 14 जून 2020 को सुशांत ने सुबह साढ़े 9 बजे पानी और जूस दिया।
– रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों चीजें उन्होंने नौकर से मंगवाई थीं।
– AIIMS की रिपोर्ट के अनुसार ये आत्महत्या का मामला है। सुशांत ने सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सुसाइड की।
– इसके अलावा उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिली। शरीर में शराब भी नहीं थीं।
– सुशांत की जो गर्दन पर चोट के निशान मिले, वो फांसी के अनुरूप हैं।
– रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह एस्फिक्सिया बताई गई। ये तब होता है, जब आपके शरीर को आपको पास से बाहर रखने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती।
AIIMS के मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने इसके बारे में बताया कि हमने अपनी रिपोर्ट को सीबीआई को सौंप चुके हैं। AIIMS के मेडिकल बोर्ड की टीम जांच के लिए मुंबई भी पहुंची थीं। क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया गया। टीम में हमारी 7 डॉक्टर थे। 5-6 घंटे तक मीटिंग चली, जिसमें सभी ने फैसला लिया कि एक्टर की मौत एस्फिक्सिया से हुई, जो एक आत्महत्या है।
गौरतलब है कि AIIMS की तरफ से पहले भी सुशांत की मौत को सुसाइड ही बताया गया था। अक्टूबर में AIIMS ने कहा था कि एक्टर की मौत का कारण आत्महत्या ही है। हालांकि अब तक हर किसी को इंतेजार है सीबीआई का। सीबीआई साफ तौर पर ये कह चुकी हैं कि उनसे अब तक इस केस से किसी भी एंगल को नकारा नहीं। देखना होगा कि इस मामले में सीबीआई कब तक चार्जशीट फाइल करती है।