बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है। लेकिन इस बार सुर्खियों की वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि जान से मारने की धमकी बनी है। जी हां, रविवार को किसी अनजान शख्स ने उनकी धमकी भरा लेटर भेजा है। जिसके बाद से ही बॉलीवुड के गलियारों में हलचल बढ़ गई है।
दरअसल, रविवार को सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए, तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र मिला। किसी अनजान शख्स ने ये धमकी भरा लेटर भेजा। इस लेटर में सलीम खान और सलमान खान को धमकी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस लेटर में सलमान खान और सलीम खान को उनका हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई है। अनजान शख्स ने धमकी देते हुए लिखा, ‘तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देंगे।’ लेटर करीब सुबह 7:30 से 8:00 बजे सलमान के पिता सलीम खान को मिला। बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच में जुटी हुई है।
सलमान को किसने दी हत्या की धमकी
जाहिर है कि इससे पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। ये धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाला आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से ही मिली थी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कहता नजर आ रहा है कि ‘सलमान खान को मारेंगे, इसी जोधपुर में मारेंगे। जब करेंगे तब पता चल जाएगा इनके। अभी तो मैने कुछ नहीं किया है, लेकिन बिना मतलब के घसीटा जा रहा है मुझे इस मामले में।’ बिश्नोई के अलावा इस वीडियो में संपता नेहरा भी देखा गया था। संपता नेहरा ने सलमान खान की हत्या के लिए उनके अपार्टमेंट की रेकी भी की थी। हालांकि अपनी वारदात को अंजाम देने से पहले ही उसे हरियाणा पुलिस ने धर दबोचा था।
धमकी देने की क्या है वजह
बिश्नोई के सलमान खान को मारने की वजह काला हिरण केस माना जाता है। सलमान पर जोधपुर के घोड़ा फार्म हाउस और भवाद गांव में 27-28 सितंबर 1998 की रात हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था। जिसके बाद काला हिरण मारने को लेकर सलमान खान पर केस दर्ज हुआ था। लेकिन जिस दिन सलमान खान पर काले हिरण मारने का आरोप लगा, उसी दिन से लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान की हत्या करने की ठान ली थी। जिसके बाद 2018 में बिश्नोई ने सलमान को धमकी भी दी थी। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई जिस समाज से ताल्लुक रखता है उस समाज में काले हिरण को पवित्र माना जाता है और उसकी पूजा की जाती है। इसी वजह से वो सलमान खान से काफी ज्यादा खफा है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले फिल्म रेड्डी की शूटिंग के दौरान सलमान को मारने का पूरा प्लान तैयार किया गया था लेकिन वह फेल रहा।
लॉरेंस गैंग ने ही की सिद्धू की हत्या
बता दें कि 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों से छल्ली कर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया था। इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का ही हाथ था। मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस की जांच में लॉरेंस ने यह बात कबूली थी कि सिद्धू मूसे वाला का मर्डर उसी की गैंग ने किया है। लॉरेंस ने ये भी कहा था कि उसकी सिद्धू से तब से दुश्मनी थी, जब से सिंगर का नाम मिद्दूखेड़ा की हत्या में आया था।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट
हलांकि सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में हुए IIFA 2022 को होस्ट किया है। सलमान के IIFA अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। IIFA Award 2022 अबु धाबी में हुआ है। इसके अलावा भाईजान अपनी आने वाली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।