Raj Kundra First Statement After Raid: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा सेट्टी के पति ये यहाँ बीते दिन 29 नवंबर, शुक्रवार को पोर्नोग्राफी मामला में ईडी ने राज कुंद्रा के घर और दफ्तर में छापेमारी की थी, जिसके बाद शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने एक बयान जारी किया है. शुक्रवार रात उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.
कौन हैं राज कुंद्रा
राज कुंद्रा एक भारतीय व्यवसायी और फिल्म निर्माता हैं, जो विशेष रूप से अपनी विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों और विवादों के लिए चर्चा में रहे हैं. वह ब्रिटिश नागरिक भी हैं और कई कंपनियों के मालिक हैं, जिनमें फिल्म निर्माण से लेकर व्यापारिक निवेश तक शामिल हैं.उनका सबसे बड़ा विवाद 2021 में सामने आया था, जब उन्हें अश्लील फिल्में बनाने और उनका वितरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह मामला मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा और बाद में उन्हें जमानत मिल गई.
वहीँ बीती रात शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के प्रॉपर्टी पर ईडी ने छापेमारी की थी, जिसके बाद राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘जिसको भी यह चिंता हो… जबकि मीडिया में ड्रामा करने का हुनर है, चलिए सच्चाई सामने लाते हैं। मैं बीते चार सालों से चल रही जांच में पूरा सपोर्ट कर रहा हूं। जहां तक ’सहयोगियों’, ‘पोर्नोग्राफी’ और ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के दावों की बात है, तो बस इतना ही कहना है कि कोई भी सनसनीखेज बात सच्चाई को नहीं छिपा पाएगी। आखिर में न्याय की जीत होगी।’
आगे पढ़े : ऐसे जानवर जो हालात के हिसाब से बदल लेते हैं अपना लिंग .
मीडिया के लिखा एक खास नोट
राज कुंद्रा ने इसके साथ ही मीडिया के लिए एक खास मैसेज भी दिया है, उन्होंने आगे लिखा, ‘मीडिया के लिए एक नोट: मेरी पत्नी का नाम बार-बार असंबंधित मामलों में घसीटना ने कोई जरुरत नहीं हैं। कृपया अपनी मर्यादा का सम्मान करें’ राज कुंद्रा ने अपनी इस बात से साफ कर दिया है कि जिन मामलों की जांच ईडी कर रही है, उससे शिल्पा का कोई लेना देना नहीं है. बता दें कि राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार भी किया था, मगर फिर वो कुछ समय बाद जेल से बाहर आ गए थे.
इसके अलवा शिल्पा और राज कुंद्रा के वकील ने भी एक बयान दिया, बता दें आपको छापे के दौरान पुलिस ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में लगभग 15 लोकेशन्स की तलाशी ली. एजेंसी ने कथित तौर पर इनमें से एक परिसर में राज से भी पूछताछ की. शिल्पा के वकील ने कहा कि शिल्पा का किसी भी अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। वकील प्रशांत पाटिल ने रिपोर्टों को मिसलीडिंग बताया। प्रशांत ने कहा कि हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम, फोटो या वीडियो इस्तेमाल न किया जाए, क्योंकि उनका मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
आगे पढ़े: बॉलीवुड के टॉप 5 फ्लॉप हीरो जिनका सिक्का फिल्म इंडस्ट्री में नहीं चल पाया .
राज कुंद्रा का बिज़नेस
अगर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के बिज़नेस की बात करें तो राज कुंद्रा ने साधा नामक कंपनी की स्थापना की है, जो एक डिजिटल कंटेंट प्लेटराज कुंद्रा एक फिल्म निर्माता भी हैं और उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्माण किया है। उनके बिज़नेस में फिल्म प्रोडक्शन हाउस और डिस्ट्रीब्यूशन शामिल हैं। वे “Viaan Industries“ के प्रमुख हैं, जो एक मल्टीमीडिया और मनोरंजन कंपनी है। इसके तहत उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण और वितरण किया है। वही राज कुंद्रा ने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है। उनके पास कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स और संपत्तियां हैं। इसके अलवा राज कुंद्रा ने “Rajasthan Royals” क्रिकेट टीम में निवेश किया था, जो (IPL) की एक फ्रेंचाइज़ी है।