बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) की इस साल रिलीज हुई फिल्म धाकड़ (Dhakad) बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है। फिल्म के लिए 4 करोड़ कमाना तक मुश्किल हो गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा। यहां तक कि फिल्म के टिकट्स भी बिकने पर शामत आ गई थी। Kangana Ranaut ने फिल्म में जबरदस्त एक्शन किया था, लेकिन उनका ये एक्शन भी धाकड़ को डूबने से नहीं बचा सका। अब कंगना ने धाकड़ के फ्लॉप होने पर पहली बार सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है।
कंगना ने खुद को बताया बॉक्सऑफिस क्वीन
कंगना की हालिया रिलीज फिल्म ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद कंगना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब आपको बताते है कि कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने फिल्म ‘धाकड़’ को सीधे तौर फ्लॉप तो नहीं कहा, लेकिन खुद को इंडिया की बॉक्स ऑफिस क्वीन करार दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पिछली फिल्मों के हिट होने के आंकड़े गिनाएं और कहा कि अभी यह साल बाकी है। बॉलीवुड क्वीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
कंगना ने इस पोस्ट में लिखा- 2019 में मेरे पास मणिकर्णिका थी। 160 करोड़ की सुपरहिट फिल्म, 2020 कोविड का साल था 2021 में मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म थलाइवी OTT पर रिलीज हुई थी , जिसे खूब सफलता मिली थी। उन्होनें आगे रियलिटी शो लॉकअप (lockup )का उदाहरण देते हुए लिखा- अपने खिलाफ मैं बहुत सारी निगेटिविटी बनते हुए देखती हूं। लेकिन 2022 लॉकअप की होस्टिंग के साथ ब्लॉकबस्टर साल रहा। ये साल अभी खत्म नहीं हुआ है। मुझे ढेर सारी उम्मीदें हैं। मालूम हों, कंगना ने इस साल रियलिटी शो लॉकअप के साथ बतौर होस्ट डेब्यू किया था। इस शो ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई रिकॉर्ड बनाए। ये शो ऑल्ट बालाजी का सफल और सबसे बड़ा शो साबित हुआ था।
कंगना की ‘धाकड़’ पर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ पर भारी पड़ी
कंगना की ‘धाकड़’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ दोनों फिल्में एक ही दिन 20 मई को रिलीज की गई थीं। जहां ‘भूल भुलैया’ अब तक 150 करोड़ से ज्यादा का आकड़ां पार कर चुकी हैं। कंगना की धाकड़ को लेकर दर्शकों का कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। यहां तक कि फिल्म के टिकट्स बिकने पर आफत आ गई थी। कंगना की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘तेजस’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना ने इंडियन एयरफोर्स की फाइटर पायलट का किरदार निभाया है। इसके अलावा कंगना ने अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म में वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।