संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के सबसे दिग्गज और मंझे हुए डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी बनाई गई फिल्में बॉलीवुड की आम फिल्मों से काफी अलग होती हैं. इस डायरेक्टर ही हर एक फिल्म पर्दे पर एक नायाब कहानी को दर्शाती है और दर्शकों के दिलों में घर कर जाती है. आज से 19 साल पहले इन्होंने एक ऐसी ही फिल्म बनाई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी ने काम किया था. 19 सालों बाद अब यह फिल्म एक बार फिर मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है.
OTT पर रिलीज हुई 91 साल पुरानी फिल्म
दरअसल, संजय लीला भंसाली की 2005 में एक फिल्म रिलीज हुई, जिसका नाम था ब्लैक…इसमें अमिताभ बच्चन एक टीचर की भूमिका में थे और रानी मुखर्जी ने स्टूडेंट का किरदार निभाया था..फिल्म में टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को एक नई तरह से दिखाया गया था. इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब वाहवाही बटोरी थी. दोनों की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. ध्यान देने वाली बात है कि फिल्म की रिलीज को 19 साल पूरे हो चुके हैं और इतने लंबे समय के बाद इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया है.
यही कारण है कि इस फिल्म को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो चली है. बीते 4 फरवरी को यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस फिल्म का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी इसे लेकर एक खास ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘ब्लैक’ की रिलीज को 19 साल पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर हम नेटफ्लिक्स पर फिल्म की पहली डिजिटल रिलीज का जश्न मना रहे हैं. देबराज और मिशेल की जर्नी हमसब के लिए एक प्रेरणा रही है. उम्मीद है कि ये फिल्म आपको शक्ति और करुणा से भर देगी’.
फिल्म ने जमकर लूटी थी वाहवाही
आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा नहीं था..लेकिन फिल्म की कहानी इतनी मजेदार थी कि उसे लोग आज तक भूल नहीं पाए हैं. अगर हम इसके कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था. तब इसकी कमाई 39.83 करोड़ रुपये रही थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर भले ही न रही हो लेकिन इसने क्रिटिक्स की जमकर वाहवाही लूटी थी. संजय लीला भंसाली की यह अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
और पढ़ें: आमिर खान नहीं ये एक्टर है सबसे बड़ा परफेक्शनिस्ट, सिर्फ एक सीन के लिए दिए थे 104 रीटेक