परदेस फिल्म में नजर आई एक्ट्रेस महिमा चौधरी याद है आपको। महिमा ने बॉलीवुड में कदम साल 1997 में आई इसी फिल्म से रखा था, जिसमें उनको शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला। महिमा उन गिनी चुनी एक्ट्रेस में से एक रही, जिनको बॉलीवुड में शुरुआत में तो अच्छी मिली और उनके हाथ कई बड़ी फिल्में लगी, लेकिन इसके बाद अचानक ही बड़े पर्दे से दूर हो गई। इसके पीछे की वजह उनके साथ हुआ सड़क हादसा बताया जाता है।
वैसे तो महिमा चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कम ही मीडिया में बात करती नजर आती हैं। लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताई। महिमा ने इस इंटरव्यू में उस एक्सीडेंट के बारे में बात की, जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदलकर रख दी थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े और भी कई खुलासे किए।
बॉबी मुखर्जी के साथ की थी शादी
महिमा चौधरी ने इंटरव्यू में अपनी बिखरी हुई शादी का दर्द भी शेयर किया। उन्होनें बताया कि उनके दो बार मिसकैरिज भी हुए। आपको बता दें कि साल 2006 में महिमा चौधरी ने बॉबी मुखर्जी के साथ शादी की थीं। 2013 में दोनों अलग हो गए। महिमा और बॉबी की एक बेटी एरियाना भी है। अब महिमा एक सिंगल मर्डर बनकर अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं।
महिमा ने हाल ही के दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड बबल के साथ बात की। उन्होनें बताया- ‘मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी की परेशानियां शेयर करने से बचती थीं. आप अपने माता-पिता को नहीं बताते, अपने लोगों को इसके बारे में नहीं बताते, क्योंकि आपको ऐसा लगता है कि ये एक निजी मुद्दा था।’
‘खुश नहीं थी मैं उस शादी से’
महिमा ने आगे बताया- ‘मैं दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही थी। तब मेरा मिसकैरिज हो गया। इसके बाद मेरा एक और मिसकैरिज हुआ। इसकी सिर्फ यही वजह थी कि मैं वहां खुश नहीं थीं। मैं बाहर जाकर इवेंट करना चाहती थीं। अपनी बच्ची को मां के घर छोड़ने के लिए मैं आया करती थीं और फिर वहां दो दिन रह जाती थीं। मुझे ऐसा लगता था कि मैं यहां पर काफी कंफर्ट में हूं।’
‘मां का मिला सपोर्ट…’
पति के साथ तलाक पर बोलते हुए आगे महिमा ने कहा कि उन दिनों इसे एक बड़ी बात माना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। महिमा ने बताया कि जब उन्होनें अपने शादी को लेकर मां से बात की, तो उनको सपोर्ट उन्हें मिला। महिमा ने बताया कि उनकी मां ने कहा कि मैनें तुम्हें लाइफ में स्ट्रगल करते देखा है। तुम्हारे जीवन में हर दौर को देखा, अब क्यों खुद को मार रही हो? अगर सब सही नहीं, तो थोड़ वक्त यहां रहकर देखो कि क्या ये दूरी तुमको बेहतर फील कराती है।
महिमा ने कहा कि जब वो अपने मिसकैरेज की वजह से परेशान थीं, तो उस मुश्किल दौर में भी पति का साथ उनको नहीं मिला। एक्ट्रेस ने कहा कि पति के साथ कई चीजों को लेकर मेरी बहस हो जाती थी। मैं इस शादी से खुश नहीं थीं। मुश्किल घड़ी में मेरी मां और बहन ने मेरा साथ दिया। मेरी मां को पार्किंसन था। भाई ने मुझे बताया था कि उनके पास कुछ ही साल बचे हैं। मैं उस दौरान डिप्रेशन से भी गुजरी। छोटी छोटी बातों को लेकर मुझे रोना आ जाता था, तब मैनें तलाक का फैसला किया था।