बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत कम अभिनेता होते हैं जो अपनी पहली फिल्म से सफलता हासिल करने में कामयाब हो पाते हैं. लेकिन 90 के दशक में बॉलीवुड में एक ऐसे अभिनेता की एंट्री हुई जिसने न सिर्फ अपनी पहली फिल्म से सफलता हासिल की बल्कि रातों-रात स्टार बनकर दर्शकों के दिलों पर अपनी अलग पहचान बनाई. उस दौरान लड़कियां भी एक्टर की क्यूट लूक्स की दीवानी थीं. एक्टर का ऐसा स्टारडम देखकर खुद मेकर्स भी हैरान रह गए थे. हालाँकि, इस अभिनेता की सफलता के पीछे कुछ हद तक बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का भी हाथ हैं.
दरअसल, आमिर खान को एक फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के चलते आमिर ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद इस फिल्म के लिए इस चारमिंग एक्टर को चुना गया. फिल्म सुपरहिट रही और एक्टर भी मशहूर हो गया. तो चलिये अब आपको बताते हैं इस एक्टर के बारे में.
कौन है ये लकी एक्टर?
हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं वो एक्टर कोई और नहीं है बल्कि विवेक मुशरान हैं जिन्होंने साल 1991 में फिल्म ‘सौदागर’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. ये वही फिल्म थी जिसके लिए सबसे पहले आमिर खान को अप्रोच किया गया था. हालांकि, फिल्म हिट साबित होने के बाद मेकर्स को इस बात का बिल्कुल भी अफसोस नहीं हुआ कि आमिर ये फिल्म नहीं कर सके. वहीं इस फिल्म में विवेक की लीड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला थी. दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आयी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. साथ ही फिल्म का गाना ‘इलू इलू’ भी काफी हिट साबित हुआ था. अपने स्टारडम से वह अजय देवगन, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे स्टार्स को टक्कर देने लगे थे. उस वक्त विवेक की उम्र महज 21 साल की थी.
विवेक का बॉलीवुड करियर
डेब्यू फिल्म ‘सौदागर’ के हिट होने के बाद विवेक को कई बड़े बड़े बैनर की फिल्म ऑफर होने लगी. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में राम जाने, सेवेंथ स्काई, ऐसी भी क्या जल्दी है, फर्स्ट लव लेटर और अंजाने जैसी कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, उनकी ये कामयाबी सिर्फ थोड़े समय के लिए ही रही. धीरे-धीरे एक्टर को फिल्मों में मेन लीड एक्टर के रोल मिलना बंद हो गए और उन्हें सिर्फ साइड रोल या सपोर्टिंग रोल ही ऑफर किए जाने लगे. फिर देखते ही देखते एक्टर का करियर ठप हो गया. अब दर्शक भी उन्हें भुला चुके थे और इस तरह से एक्टर का बॉलीवुड का सफर खत्म हो गया.
फ्लॉप करियर पर बोले विवेक
विवेक ने साल 2018 में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बॉलीवुड उनके टैलेंट को ठीक से पहचान नहीं सका और न ही बॉलीवुड ने उन्हें अच्छे रोल ऑफर किए. विवेक ने कहा, ‘मेरे अंदर बहुत कुछ है, लेकिन इंडस्ट्री ने मेरे बारे में अपनी धारणा बना ली है. अब उन्होंने मुझे ज्यादा खास भूमिकाएं ऑफर नहीं की हैं.’ हालांकि, 2018 में वो फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना कपूर के अंकल के रोल में नजर आए थे. फिलहाल उनके पास किसी और फिल्म के ऑफर नहीं हैं.
वेब सीरीज़ में आजमा रहे लक
बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री में अपना लक आजमाने के बाद अब विवेक अब ओटीटी की दुनिया में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वह ओटीटी पर ‘मर्जी’, ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’,’द हर्टब्रेक होटल’, ‘बैंड’ और ‘माई’, ‘डॉ. अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ’ जैसी कई वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं.