अपनी एकटिंग से काफी लोगों का दिल जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर का जन्म 20 नवंबर, 1976 को मुंबई में हुआ था. फिल्मी दुनिया में इन्होंने डायलॉग बोलकर कामयाबी हासिल करने की बजाए गूंगे में एकटिंग कर ज्यादा नाम कमाया है. फिल्म गोलमाल सीरीज से इन्हें लोगों के बीच ज्यादा पहचान मिली है, तो आइए आज हम आपको तुषार कपूर के जीवन से जुड़ी खास बाते बताते हैं…
तुषार कपूर को तो एकटिंग की दुनिया में आना ही था, क्योंकि घर में पिता, मां से लेकर बहन तक फिल्मी दुनिया में हैं. जहां इनके पिता जितेंद्र बॉलीवुड के लीजेंड अभिनेताओं में से एक है तो वहीं इनकी मां शोभा कपूर एक फिल्म निर्माता हैं. जबकि बहन एकता कपूर फिल्म और टेलीविजन निर्माता हैं. बता दें कि तुषार कपूर सरोगेसी से पिता बने है जिनसे उन्हें एक बेटा है जिसका नाम लक्ष्य है.
अगर बात करें तुषार कपूर की पढ़ाई की तो इन्होंने स्टेफन एम रॉज कॉलेज से BBA की डिग्री ली और यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से पढ़ाई की है. वहीं, साल 2001 में तुषार कपूर ने अपने करियर की शुरूआत की. इन्होंने फिल्म “मुझे कुछ कहना है” से अपना करियर शुरू किया. इस फिल्म में उनके अपोजिट में अभिनेत्री करीना कपूर थीं. इस फिल्म को लेकर तुषार को उनकी एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ डेब्यू कलाकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. हालांकि इनकी कुछ फिल्में तो खास नहीं रहीं लेकिन आलोचकों ने उनकी सरहाना की.
तुषार कपूर इसके बाद फिल्म खाकी में नजर आए थे, जोकि मल्टी स्टारर फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी अच्छी कामयाबी की थी. इस फिल्म के बाद में तुषार फिल्म क्या कूल है हम में नजर आए थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस किया. इसके अलावा तुषार ने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्मों से अपने दर्शकों का मनोरंजन किया.
प्रसिद्ध फिल्में
तुषार कपूर की कई फिल्म प्रसिद्ध फिल्में ये हैं- मुझे कुछ कहना है, क्या कूल हैं हम,शूट आउट ऐट लोखंडवाला, ये दिल, गायब, खाकी, गोलमाल सीरीज, कुछ तो है, गुड बॉय बैड बॉय, हल्ला बोल, द डर्टी पिक्चर ,बजाते रहो, क्या कूल है हम सीरीज और शू इन द सिटी.