एक फिल्म का असली हीरो विलेन होता हैं क्योंकि फिल्म एक विलेन के बिना अधूरी है. इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर है जो विलेन का किरदार निभाकर फेमस हुए हैं और इन लोगों ने इंडस्ट्री में पैसे के साथ-साथ खूब नाम भी कमाया. वहीं इस बीच इंडस्ट्री में एक ऐसा विलेन एक्टर है जो बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र का लकी चार्म बन रहे. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात इंडस्ट्री के इसी विलेन एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- गोविंदा को अपना बेटा नहीं मानते उनके पिता, सुपरस्टार की माँ थी इसकी वजह.
मराठी फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
जिस विलेन एक्टर की हम बात कर रहे हैं उस एक्टर का नाम सदाशिव अमरापुरकर है जिन्होंने कई सारे कॉमेडी, सीरियस और नेगेटिव किरदार निभाए हैं. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म से की थी और इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म अर्धसत्य से डेब्यू किया लेकिन इस एक्टर को विलेन के रूप में एक नयी पहचान सजंय दत्त की फिल्म ‘सड़क’ से मिली थी जो साल 1991 में आई. इस फिल्म में उन्होंने महारानी नाम के किन्नर का किरदार निभाया था. इस किरदार में सदाशिव ने ऐसी धमाकेदार एक्टिंग की थी कि लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गये और विलेन के रूप में उन्हें पसंद किया जाने लगा और इसी तरह वो सुपरस्टार धर्मेंद्र के लकी चार्म बन गये.
धर्मेंद्र के लिए लकी था ये एक्टर
सदाशिव ने अपने करियर में तकरीबन सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया लेकिन धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही थी. धर्मेंद्र को उनका अंदाज काफी पसंद था और इस वजह से धर्मेंद्र ने उन्हें अपने फिल्मों में विलेन के किरदार के लिए उन्हें ही चुनते थे. वहीं इन दोनों जितनी भी फिल्मों में काम किया वो फ़िल्में हिट रही यही वजह रही कि दोनों ने साथ में 11 फिल्मों में काम किया था और ये सभी फिल्म हिट रही जिसकी वजह से धर्मेंद्र उन्हें अपने लिए ‘लकी’ मानने लगे थे.
64 साल की उम्र में हुआ निधन
आपको बता दें, कि सदाशिव अमरापुरकर ने 90 के दशक में बतौर सह कलाकार कई फिल्मों में काम किया. अपने करियर में उन्होंने थोड़ा कॉमेडी रोल भी किए हैं. लेकिन जितना पॉपुलर वह विलेन बनने के बाद मिली. सदाशिव ने अपने करियर में उन्होंने ‘आंखें’, ‘इश्क’, ‘कुली नंबर 1’, ‘गुप्त: द हिडेन ट्रुथ’, ‘जय हिन्द’, ‘मास्टर’, ‘हम साथ-साथ हैं’, जैसी अनगिनत फिल्मों में यादगार किरदार निभाए है. आखिरी बार वह हिंदी फिल्म में दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ में नजर आए थे और 64 साल की उम्र में सदाशिव ने फेफड़ों में संक्रमण होने की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.